अगर ऐसा हुआ तो धरती कैसे बचेगी! डराने वाली नहीं, जगाने वाली रिपोर्ट

कुछ सालों पहले मीडिया रिपोर्टस में आपने एक शोर सुना होगा. जिसमें ये दावा किया जा रहा था कि दुनिया खत्म हो जाएगी. धरती पर सबकुछ तबाह-बर्बाद हो जाएगा और इस तरह मानव सभ्यता पूरी तरह से खत्म हो जाएगी. रिपोर्ट्स में तो तारीख दिन सब मुकर्रर कर दिए गए थे

Advertisement
अगर ऐसा हुआ तो धरती कैसे बचेगी! डराने वाली नहीं, जगाने वाली रिपोर्ट

Admin

  • February 19, 2017 5:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: कुछ सालों पहले मीडिया रिपोर्टस में आपने एक शोर सुना होगा. जिसमें ये दावा किया जा रहा था कि दुनिया खत्म हो जाएगी. धरती पर सबकुछ तबाह-बर्बाद हो जाएगा और इस तरह मानव सभ्यता पूरी तरह से खत्म हो जाएगी. रिपोर्ट्स में तो तारीख दिन सब मुकर्रर कर दिए गए थे लेकिन सारे दावे फेल हो गए. रिपोर्ट्स  धरी की धरी रह गईं. लेकिन एक बार फिर ऐसी बातें सामने आना शुरू हो गई हैं.
 
पहले के दावों में और आज की रिपोर्ट में थोड़ा फर्क जरूर मिला है. क्योंकि इस बार ये कहा जा रहा है कि ग्लेशियर पिघलने से तबाही आएगी. हिमालय में भूकंप से वाटर बम फट सकते हैं और भी कई बातें हैं. अचानक किसी ग्रह या प्लानेट-X की टक्कर से दुनिया खत्म होने की ख़बर को कभी नासा और दूसरे सोलर प्लानेट से जुड़ी संस्थाओं ने सपोर्ट नहीं किया. लेकिन उसी नासा ने एक ऐसा वीडियो जारी किया है. जिसमें धरती का एक बड़ा हिस्सा टूट-टूट कर गिर रहा है.
 
नासा की वीडियो में दुनिया का सबसे बड़ा ग्लेशियर पानी बनता जा रहा है. ये पाइन आइलैंड ग्लेशियर का है. दुनिया के नक्शे में अगर आप देखेंगे तो ये अंटार्कटिका पर है. करीब 1 लाख 75 हजार स्क्वायर किलो मीटर का इलाका है. जिसे श्वेत मरूस्थल भी कहते हैं. मतलब जहां तक नजर जाती है सिर्फ सफेद ही दिखता है. नहीं तो इस सफेद बर्फ को पिघल कर बना ब्लू पानी.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement