मुंबई: ब्राबोर्न स्टेडियम में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया तीन दिवसीय पैक्टिस मैच आखिरकार अंतिम दिन बेनतीजा रहा और ड्रॉ हो गया. इस मैच में भारत ए की पहली पारी में श्रेयस अय्यर ने नाबाद दोहरा शतक ठोका.
तीसरे दिन 176 रनों से आगे खेलने आई भारत ए की टीम धीरे-धीरे स्कोर बोर्ड को आगे ले जा रही थी. पहली पारी में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 202 रनों की पारी अय्यर ने खेली. अय्यर ने नाबाद दोहरा शतक बनया. 210 गेंदों का सामना कर अपनी इस 202 रनों की पारी में अय्यर ने 27 चौके और 7 शानदार छक्के लगाए.
403 पर सिमटी टीम
भारत की पहली पारी 403 रनों पर ही सिमट गई. इसके साथ ही ऑस्टेलिया को 66 रनों की बढ़त भी मिल गई. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 विकेट खोकर 110 रन ही बना पाई और मैच ड्रॉ हो गया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर अपनी पहली पारी 469 रनों पर घोषित कर दी थी.
23 फरवरी से मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 फरवरी से पुणे के मैदान पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा.