Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CBI vs CBI: छुट्टी पर भेजे गए राकेश अस्थाना और आलोक वर्मा, सीबीआई हैडक्वार्टर का 10 और 11वां फ्लोर सील

CBI vs CBI: छुट्टी पर भेजे गए राकेश अस्थाना और आलोक वर्मा, सीबीआई हैडक्वार्टर का 10 और 11वां फ्लोर सील

CBI vs CBI: सीबीआई के बड़े अफसरों की रार को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राकेश अस्थाना और आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेज दिया है. नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम डायरेक्टर अपॉइंट किया गया है. सीवीसी की अनुशंसा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सीबीआई हेडक्वार्टर के दो फ्लोर सील कर दिए गए हैं.

Advertisement
CBI vs CBI
  • October 24, 2018 10:49 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. सीबीआई ने विशेष डायरेक्टर राकेश अस्थाना के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद अपने ही दफ्तर पर छापेमारी की है. सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेजने के बाद रातोंरात पूरी टीम बदल दी गई. रात करीब 11 बजे से शुरू हुई कार्रवाई में सीबीआई ने जांच एजेंसी के 10 और 11वें फ्लोर को सील कर दिया है. इन दो फ्लोर पर ये अधिकारी बैठते थे.

सूत्रों के मुताबिक, सीवीसी ने सरकार से दोनों अधिकारियों को फोर्स लीव पर भेजने की अनुशंसा की थी जिससे पीएम मोदी को भी अवगत कराया गया था. इसके बाद सरकार ने इस विवाद में दखल देते हुए डायरेक्टर वर्मा को छुट्टी पर भेज दिया. इसके बाद राकेश अस्थाना को भी छुट्टी पर भेज दिया और कार्मिक मंत्रालय ने आदेश जारी कर वर्मा की जगह नागेश्वर राव को अंतरिम डायरेक्टर नियुक्त कर दिया. मंगलवार रात आलोक वर्मा ने स्पेशल डायरेक्टर अस्थाना से सारी जिम्मेदारी वापस लेने का आदेश जारी किया था.

सीबीआई के दोनों बड़े अफसरों की लड़ाई का मामला कोर्ट पहुंच गया था. राकेश अस्थाना अपनी गिरफ्तारी रुकवाने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे थे जहां उन्हें राहत मिल गई, लेकिन रात को आलोक वर्मा ने उनसे सारे अधिकार वापस लेने का आदेश जारी कर दिया. दिल्ली हाई कोर्ट में सीबीआई ने राकेश अस्थाना पर वसूली रैकेट चलाने का आऱोप लगाया था. अस्थाना ने इस आरोप को खुद के खिलाफ साजिश करार देते हुए वर्मा पर आरोप लगाया कि वे उन्हें फंसाने की साजिश कर रहे हैं. राकेश अस्थाना ने आलोक वर्मा पर ही रिश्वत लेने का आरोप लगाया था. 

Alok Verma Moved Supreme Court: छुट्टी पर भेजे जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सीबीआई चीफ आलोक वर्मा, शुक्रवार को होगी सुनवाई

CBI Rift: केंद्र ने राकेश अस्थाना और आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजा, नागेश्वर राव होंगे CBI के नए अंतरिम डायरेक्टर

Tags

Advertisement