नई दिल्ली. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू पर आरोप लग रहे हैं कि उनकी वजह से एयर इंडिया का विमान लेट हुआ और विमान से तीन यात्रियों को उतार दिया. जबकि रिरिजू ने इस बात से इंकार किया है. दरअसल, 24 जून को रिरिजू और उनके पीए को जम्मू-कश्मीर से दिल्ली आने वाली एयर […]
नई दिल्ली. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू पर आरोप लग रहे हैं कि उनकी वजह से एयर इंडिया का विमान लेट हुआ और विमान से तीन यात्रियों को उतार दिया. जबकि रिरिजू ने इस बात से इंकार किया है.
दरअसल, 24 जून को रिरिजू और उनके पीए को जम्मू-कश्मीर से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया फ्लाइट पकड़नी थी. जब वे पहुंचे तो तीन यात्रियों को कथित तौर पर विमान से नीचे उतार दिया गया. इस संबंध में एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना को लेकर विस्तृत जानकारी मांगी गई है. वहीं रिजिजू का कहना है कि उड़ान में देरी नहीं हुई बल्कि टेक ऑफ के समय में तकनीकी कारणों से पहले से ही बदलाव किया गया था.
रिजिजू ने कहा, ‘रवानगी 11:40 पर हुई. यह विलंब नहीं था. यह गलतफहमी है.’ उन्होंने कहा कि वे सिंधु दर्शन महोत्सव लेकर दिल्ली लौट रहे थे और उसी समय एयर इंडिया की उड़ान के समय में अचानक बदलाव हुआ था.