Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • sunny leone meets Kaleen Bhaiya: सनी लियोनी कलीन भईया से मिलकर हुईं खुश

sunny leone meets Kaleen Bhaiya: सनी लियोनी कलीन भईया से मिलकर हुईं खुश

sunny leone meets Kaleen Bhaiya: बॉलीवुड की सेक्सी एक्ट्रेस सनी लियोनी सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड और हॉट अवतार के लिए जानी जाती है. सोशल मीडिया पर सनी लियोनी की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वह गुलाब के फूलों के साथ नजर आ रही है साथ उनके हाथ में एक नोट भी है जिसमें लिखा हुआ है.- आप से मिल कर खुशी हुई कलीन भईया

Advertisement
Sunny Leone meets Kaleen Bhaiya today her photo goes viral
  • October 23, 2018 9:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. sunny leone meets Kaleen Bhaiya: बॉलीवुड की बोल्ड और सेक्सी एक्ट्रेस सनी लियोनी सोशल मीडिया पर हॉट, सेक्सी फोटो को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. एक बार फिर सनी लियोनी अपनी फोटो से इंटरनेट पर छाई हुई है. सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वह गुलाब के फूलों के साथ नजर आ रही है साथ उनके हाथ में एक नोट भी है जिसमें लिखा हुआ है.- आप से मिल कर खुशी हुई कलीन भईया,

हाल ही में सनी ने बताया था कि उनकों कलीन भईया ने बुलाया है. सनी लियोनी कलीन भईया से मिलने के लिए काफी उत्साहित थी. वहीं सनी लियोनी आज कलीन भाईया से मिलकर आ रही हैं. सनी लियोनी कलीन भईया से मिलने के लिए सिल्वर कलर की ड्रेस में गई थी. सोशल मीडिया पर कलीन भईया से मिलने केवल सनी लियोनी ही नहीं बल्कि कई बॉलीवुड स्टार गए थे.

https://www.instagram.com/p/BpRxIDdhxdd/?taken-by=sunnyleone

https://www.instagram.com/p/BozrHr2nUWQ/?taken-by=sunnyleone

https://www.instagram.com/p/BoxzZGtHXTj/?taken-by=sunnyleone

बता दें कि कालीन भईया एक वेब सीरिज है जो जल्द ही अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. इस सीरिज में मिर्जापुर का किंग है जो कालीन बेचते है. इस वेब सीरिज में कालीन भईया बनकर पंकज त्रिपाठी अपनी फैक्ट्री में काला धंधा कर रहे है. कालीन के बीच बंदूको को बनाने और उसे बेचने का काम चल रहा है. पंकज त्रिपाठी एक बार फिर वेब सीरिज के जरिए अपनी दमदार एक्टिंग से सबको इंप्रैस करने के तैयार है. हालांकि, अभी वेब सीरिज का पहला टीजर रिलीज हुआ है.

Tags

Advertisement