Advertisement

Thugs Of Hindostan Latest Video: दिवाली पर खुदाबक्श अमिताभ बच्चन और फिरंगी आमिर खान का आमना सामने होने से पहले देखें ये जबरदस्त एक्शन वीडियो

Thugs Of Hindostan Latest Video: आमिर खान, अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ हिॆदोस्तान का नया वीडियो रिलीज हुआ है. फिरंगी और खुदाबक्श का आमना सामना देखने के लिए फैंस इस दिवाली बेसब्री से इंतजार कर रहे है. 8 नवंबर 2018 को रिलीज हो रही ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में आमिर खान और अमिताभ बच्चन के बीच जबरदस्त फाइट सीक्वेंस देखने को मिलेगा.

Advertisement
Thugs Of Hindostan Latest Video: दिवाली पर खुदाबक्श अमिताभ बच्चन और फिरंगी आमिर खान का आमना सामने होने से पहले देखें ये जबरदस्त एक्शन वीडियो
  • October 23, 2018 5:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का नया वीडियो रिलीज हुआ है. दिवाली 8 नवंबर 2018 को रिलीज हो रही फिल्म में आमिर खान और अमिताभ बच्चन के बीच जबरदस्त एक्शन नजर आ रहा है. फिल्म के नए वीडियो में दोनों एक दूसरे के साथ तलवार बाजी करते नजर आ रहे है.फिल्म में जब खुदाबक्श और फिरंगी का आमना सामना होगा, तो यकीकन खूब पटाखे फूंटेंगे. आमिर खान और अमिताभ बच्चन के फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है.

दिवाली के अगले दिन रिलीज हो रही ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के आस पास कोई दूसरी बड़े बजट की फिल्म रिलीज नही हो रही. ऐसे में आमिर खान की फिल्म को दिवाली प्रॉफिट मिलने की पूरी उम्मीद है. फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर देखने के बाद से ही फैंस ने इसे इस साल की सबसे बड़ी रिलीज घोषित कर दी है. फिल्म 400 करोड़ रुपए कमाएगी इसकी भी भविष्यवाणी पहले ही फैंस ने कर दी है. फिल्म में आमिर खान और अमिताभ बच्चन के अलवा फातिमा सना शेख और कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी.

फातिमा सना शेख भी फिल्म में वॉरियर के रुप में नजर आएंगी. कैटरीना कैफ की खूबसूरती और उनका जबरदस्त डांस भी फिल्म में नजर आने वाला है. फिल्म का पहला गाना वशमल्ले भी रिलीज हो चुका है जिसे फैंस से खूब प्यार मिल रहा है. मेकर्स अबतक फिल्म के कई वीडियो रिलीज कर चुके है. फिल्म में पहली बार आमिर खान और अमिताभ बच्चन एक साथ काम करते नजर आएंगे और उनके साथ काम करने पर आमिर खान काफी नर्वस भी थे.

Amitabh Bachchan to Pay Loans of UP Farmers: यूपी के 850 किसानों का कर्ज चुकाएंगे अमिताभ बच्चन, महाराष्ट्र में पहले ही कर चुके हैं मदद

Gulshan Kumar Biopic Mogul Rajkumar Hirani: मी टू में फंसने के बाद अब सुभाष कपूर नहीं बल्कि राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनेगी गुलशन कुमार की बायोपिक मोगुल!

Tags

Advertisement