नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में दो चरणों का मतदान हो चुका है और तीसरा चरण सामने खड़ा है और अब तक जिन सीटों पर वोटिंग हुई है उनमें से ज्यादातर मुस्लिम बहुत इलाके थे. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या बीजेपी ने किसी भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट न देकर कोई चूक की है.
पार्टी को ऐसा लगे न लगे लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताऔर केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इंडिया न्यूज़ से बातचीत में माना कि मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट न देना बीजेपी की चूक है और इसी मसले पर आज बड़ी बहस करेंगे कि क्या बीजेपी से चूक हुई है और क्या मुस्लिम को टिकट देना ही धर्मनिरपेक्ष होने का सर्टिफिकेट है.
(वीडियो में देखें पूरा शो)