जालौन: केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक नौजवान नेता ‘खाट सभा’ कर रहे थे. जो पार्टी चुनाव से पहले खाट पकड़ ले वो चुनाव क्या लड़ेगी? जब देखा खाट से काम न होगा तो उछल के साइकल की बैक सीट पर गए. अरे भाई खाट सोने के लिए होती है या सभा के लिए नहीं.
जालौन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने हमने मैदान में या हॉल में तो सभा देखी है लेकिन खाट के ऊपर सभा पहली बार देखी. जब पता चल कि खाट से चुनावी नैया पार न हो पाएगी तो वे खाट से उतरकर साइकिल पर चढ गए. लेकिन जिस साइकिल पर बैठे हैं, उसे पहले ही किसी ने पंचर कर दिया था.
राजनाथ ने कहा कि यूपी की जनता ने लोकसभा चुनाव में 80 में से 73 सीटें जिताकर पहली बार भारतीय संसद में किसी गैर कांग्रेस की साफ बहुमत वाली सरकार बनाई और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी. ये पहला मौका था कि यूपी की जनता ने बीजेपी को 73 सीटें जिताईं. इसके बाद वह अब विधानसभा चुनाव में भी एकबार फिर ऐतिहासिक फैसला करने जा रही है.
राजनाथ ने कहा कि हम यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं. अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए राजनाथ ने कहा कि यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. भ्रष्टाचार के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है. राज्य में कानून-व्यवस्था का हाल बुरा है. यहां पर सपा के गुंडों का बोलबाला है.