छत्तरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में स्वच्छता के मिशन के तौर पर स्वच्छ भारत अभियान का आगाज किया था. इसके तहत गांव-गांव में शौचालय भी बनाए गए थे लेकिन अब इन्हीं बनाए गए शौचालयों में लोग परचून की दुकान खोले बैठे हैं.
मामला मध्य प्रदेश के छत्तरपुर जिले का है. यहां लक्ष्मण कुशवाहा नाम के एक शख्स ने अपने घर में बने शौचालय को परचून की दुकान में तब्दील कर दिया है. कुशवाहा का कहना है कि यहां की नगरपालिका ने 8 महीने पहले शौचालय बनवाने के लिए पैसे लिए थे और इसमें शीट लगवा दी थी लेकिन काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है.
नहीं लगा टैंक
कुशवाहा के मुताबिक शौचालय में अभी तक टैंक नहीं लगवाया गया है. काम अधूरा होने के चलते इसमें दुकान खोल ली ताकि कुछ पैसों की आमदनी हो जाए और परिवार का भरण-पोषण चलता रहे. घर में बने शौचालय होने के बावजूद परिवार खुले में शौच के लिए जाता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार की योजनी मुफ्त में शौचालय बनवाने की थी लेकिन इसके बावजूद यहां के लोगों से शौचालय बनवाने के लिए 1400 रुपये लिए गए हैं.