Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Couple Forced to Eat Excreta in MP: काला जादू करने के शक में मध्य प्रदेश में आदिवासी दंपति को पेड़ से बांधकर पीटा, मल खाने को किया मजबूर

Couple Forced to Eat Excreta in MP: काला जादू करने के शक में मध्य प्रदेश में आदिवासी दंपति को पेड़ से बांधकर पीटा, मल खाने को किया मजबूर

Couple Forced to Eat Excreta in MP: मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी का है, जहां एक आदिवासी दंपति पर काला जादू करने का आरोप लगाकर लोगों ने पीटा और मल खाने पर मजबूर किया. हमलावरों का आरोप है कि दंपति के काले जादू के कारण उनके परिवार में एक महिला की मौत हो गई.

Advertisement
couple beaten over black magic, what is black magic, how black magic is performed, काला जादू, कैसे होता है काला जादू, madhya pradesh, shivpuri, latest news, latest madhya pradesh news, latest mp news, latest hindi news, india news
  • October 23, 2018 2:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

शिवपुरी. मध्य प्रदेश में एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. काला जादू करने के शक में एक आदिवासी दंपति को कथित तौर पर गांववालों ने पेड़ से बांधकर पीटा और फिर मानव मल खाने को मजबूर किया. यह घटना शिवपुरी जिले के सरवानी गांव की है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसे घर से बाहर घसीटा और पेड़ से बांधकर बुरी तरह मारा-पीटा. जब उसकी पत्नी ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उन्हें मानव मल खाने को मजबूर किया.

हमलावरों का कहना है कि दंपति काला जादू करता था, जिसके कारण उनके परिवार में एक महिला की मौत हो गई. गांववालों का दावा है कि प्रेम सिंह और उसकी पत्नी रामावती जादू-टोना करते थे, जिसके कारण उनकी पड़ोसन आरती की मौत हो गई. उसके ससुर अंगद सिंह ने काले जादू को इसका जिम्मेदार ठहराया था.

https://www.youtube.com/watch?v=vkISM9K0keE

गांव के बड़े-बुजुर्गों के बीचबचाव करने के कारण पीड़ित दंपति की जान बच सकी. स्थानीय पुलिस थाने के इंचार्ज रामेंद्र सिंह ने कहा कि प्रेम सिंह ने अंगद सिंह और उसके दो बेटों मेघनाथ और मलखान के खिलाफ रविवार को शिकायत दर्ज कराई थी.सिंह ने कहा कि आरोपी ने बार-बार कहा कि उसकी बहू की मौत काला जादू करने के कारण हुई है. वहीं पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरती पिछले तीन महीनों से बीमार थी और शनिवार को उसकी मौत हो गई.

RSS ask BJP to Drop 78 MLA in MP: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ी बीजेपी की टेंशन, आरएसएस ने कहा- 78 विधायकों को दोबारा मत देना टिकट

Dalit Doctor Beaten in Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर में सवर्ण मरीजों का इलाज करने पर दलित डॉक्टर की पिटाई, केस दर्ज

Tags

Advertisement