KPL T20 Season 5: रॉयल स्ट्राइकर्स और कनेक्ट एकेडमी एंड एजुकेशन्स ने अपने-अपने मैच जीते, एपेक्स फ्लोरल ने दर्ज की दूसरी जीत

KPL T20 Season 5: नोएडा में चल रहे क्रिकेट कनेक्टर्स कॉर्पोरेट लीग (केपीएल) के सीजन 5 के मुकाबले चल रहे हैं. लीग के चौथे वीकेंड में 3 मुकाबले हुए, जिनमें एपेक्स फ्लोरल, रॉयल स्ट्राइकर्स और कनेक्ट एकेडमी एंड एजुकेशन ने अपने-अपने मैच जीते.

Advertisement
KPL T20 Season 5: रॉयल स्ट्राइकर्स और कनेक्ट एकेडमी एंड एजुकेशन्स ने अपने-अपने मैच जीते, एपेक्स फ्लोरल ने दर्ज की दूसरी जीत

Aanchal Pandey

  • October 23, 2018 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नोएडा. केपीएल सीजन 5 में चौथे हफ्ते में 3 मैच खेले गए. पहला मैच एपेक्स फ्लोरल और और डीआईएमएस के बीच खेला गया. एपेक्स फ्लेरल ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 155 रन बनाए. एपेक्स फ्लोरल की ओर से आशीष ने 66 रनों की पारी खेली. जीतने के लिए 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरपी डीआईएमएस की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी. एपेक्स फ्लोरल ने इस मैच में डीआईएमएस को 12 रनों से शिकस्त दी.

चौथे हप्ते में केपीएल टी20 सीजन का दूसरा मैच रॉयल स्ट्राइकर्स और आरएससीसी के बीच खेला गया. ये मैच मोहन मेकिंस क्रिकेट ग्राउंड गाजियाबाद में खेला गया. रॉयल स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 10 विकेट पर 161 रन बनाए. मैच जीतने के लिए उतरी आरएससीसी की टीम 20 ओवर में 139 रन ही बना सकी. रॉयल स्ट्राइकर्स की ओर से सौरभ डोगरा ने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में 28 रन देकर आरएससीसी की टीम के 4 विकेट झटके. बॉलिंग में उम्दा प्रदर्शन करने के लिए सौरभ डोगरा को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

वीकेंड का तीसरा मैच कनेक्ट एकेडमी एंड एजुकेशन्स और भवानी फायर के बीच खेला गया. ये मैच भी गाजियाबाद के मोहन मेकिंस क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ. कनेक्ट एकेडमी एंड एजुकेशन्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. भवानी फायर की शानदार गेंदबाजी के आगे कनेक्ट एकेडमी का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं पाया. पूरी टीम 15.1 ओवर में 96 रनों पर ऑल आउट हो गई. भवानी फायर की टीम के जीतने लिए 97 रनों की जरुरत थी. लेकिन कनेक्ट एकेडमी एंड एजुकेशन की की बॉलिंग के आगे भवानी फायर का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया. इस कम स्कोर वाले मैच में भवानी फायर की पूरी टीम 47 रनों पर ढेर हो गई. कनेक्ट एकेडमी एंड एजूकेशन की टीम ने भवानी फायर पर 49 रनों से जीत दर्ज की.

https://youtu.be/OJOFlwKeJqw

India vs West Indies 1st ODI: जब हिट मैन रोहित शर्मा ने मारा नटराज स्टाइल में छक्का, वीडियो देख दंग रह जाएंगे

AB de Villiers Praise Mahendra Singh Dhoni: साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ए बी डिविलियर्स बोले- धोनी अगर 80 साल के भी हो जाएं तो भी चाहूंगा वे मेरी टीम में खेलें

 

Tags

Advertisement