CID to go off air from 27th October 2018: 21 साल बाद बंद टीवी का सबसे चर्चित शो CID बंद होने जा रहा है. एसीपी प्रद्युमन अब कुछ तो गड़बड़ है और दया दरवाजा तोड़ो कहते हुए नहीं सुनाई देंगे. शिवाजी साटम और दयानंद शेट्टी का लोकप्रिय शो सीआईडी के ऑफएयर की खबर ने दर्शकों का बड़ा झटका दिया है और अब उन्होंने सोशल मीडिया पर #SaveCID अभियान शुरु कर दिया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.सोनी टीवी का सबसे लोकप्रिय शो, सीआईडी 21 साल बाद ऑफ-एयर होने जा रहा है. शो में दया की भूमिका निभाने वाला दयानंद शेट्टी ने इस बात का खुलासा किया है. शो 27 अक्टूबर 2018 को अपना आखिरी एपिसोड प्रसारित करेगा. 21 साल से चले आ रहे दया दरवाजा तोड़ो और एसीपी प्रद्युमन का चर्चित डायलॉग कुछ तो गड़बड़ है अब दर्शकों को नहीं सुनाई देगा.
अपने डायलॉग और जासूसी दिमाग से सबका मनोरंजन करने वाला शो अब खत्म हो जाएगा. शो के ऑफ एयर जाने की खबर ने सीआईडी फैंस को बड़ा शॉक दे दिया है. एक पोर्टल से बात करते हुए दयानंद शेट्टी ने कहा, “हम अपने 21वें साल में थे और हमने कई एपिसोड के लिए शूटिंग की थी.
https://www.youtube.com/watch?v=K33iF9WdbCU
यह एक दुख की क्योंकि हम हमेशा की तरह शूटिंग कर रहे थे और अचानक हमारे निर्माता ने हमें बताया कि शूटिंग को रोकना पड़ेगा क्योंकि चैनल के साथ कुछ समस्याएं थीं. CID 1997 से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा था और हाल ही में शो ने अपने 1546 एपिसोड्स पूरे किए थे.
शो के बंद होने पर लीड एक्टर्स शिवाजी साटम, दयनंद शेट्टी और आदित्य श्रीवास्तव उर्फ अभिजीत के लिए भी एक बुरी खबर लेकर आया है. शो के ऑफ एयर होने की खबर से ही फैंस का दिल टूट गया है और ट्विटर पर फैंस ने सीआईडी बचाओ अभियान चलाना शुरु कर दिया है.
https://www.youtube.com/watch?v=GI2k_y_fvEo