Karwa Chauth 2018: इस बार महिलाओं का विशेष त्योहार करवा चौथ 2018 इस बार 27 अक्टूबर 2018 को मनाया जाएगा. शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन का व्रत रखती हैं और रात को चांद को अर्घ्य देकर अपना व्रत खोलती हैं. इस बार करवा चौथ का त्योहार खास है क्योंकि 27 साल बाद अमृत सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. यह योग शादीशुदा महिलाओं द्वारा रखे व्रत को और भी विशेष बनाएगा.
नई दिल्ली.Karwa Chauth 2018: त्योहारों का सीजन शुरु हो चुका है और दिवाली से 11 दिन पहले करवा चौथ का त्योहार इस 27 अक्टूबर शनिवार को मनाया जाने वाला है. शादीशुदा और नवविवाहिता महिलाओं के लिए करवा चौथ का विशेष महत्तव होता है. इस खास दिन महिलाएं अपने पतियों की लंबी उम्र और उनकी सलामती के लिए निर्जला उपवास रखती है और रात को चांद निकलने के बाद ही उसकी पूजा कर पानी पीती है. 27 अक्टूबर शनिवार को पड़ने वाला ये करवाचौथ इस बार महिलाओं के लिए खास है.
27 साल बाद इस करवा चौथ 2018 को दो योग बन रहे हैं जो अमृत सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि योग है. ऐसा मानना है कि इन दो मृत सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि योग से करवा चौथ 2018 का व्रत बेहद खास होने वाला है. 27 साल बाद पड़ रहे अमृत सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग आज से 16 साल बाद पड़ेगा. ऐसे में इस करवा चौथ 2018 पर शादीशुदा महिलाओं को उनके व्रत के लिए खास फल मिलने की उम्मीद है. करवा चौथ 2018 के दिन हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, ऐसा मानना है कि महिलाएं सुबह 4 बजे उठकर सरगी खाती है जो उन्हें उनकी सांस की तरफ से दी जाती है.
इस दौरान महिलाएं सुबह उठकर स्नान कर फल, ड्राईफूट्स और मिठाईयां खाती है और फिर पूरे दिन उपवास करती हैं. इस बार करवा चौथ 2018 पूजा का मुहूर्त सुबह 5 बजकर 40 मिनट से 6 बजकर 47 मिनट तक रहेगा. जबकि रात को करवा चौथ 2018 चांद 7 बजकर 55 मिनट पर निकलेगा. शादीशुदा महिलाओं के अलावा कुंवारी लड़किया भी अच्छे पति पाने के लिए पूरे दिन का करवा चौथ उपवास रखती हैं.
Karwa Chauth 2018: इस करवा चौथ पत्नी से करें ये खास वादा, हो जाएंगी आपकी कायल
Karva Chauth 2018: करवा चौथ अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त, सुहागिनों को मिलेगा सालों बाद खास लाभ