महात्मा गांधी की हत्या मामले में गोडसे का बयान सार्वजनिक हो : CIC

केंद्रीय सूचना आयोग ने सरकार को आदेश दिया है कि महात्मा गांधी की हत्या मामले में नाथूराम गोडसे के बयान और गांधी की हत्या से जुड़े सारे दस्तावेज सार्वजनिक किए जाएं. आयोग के अनुसार इन दस्तावेजों को नेशनल आर्काइव की वेबसाइट पर जारी किया जाए.

Advertisement
महात्मा गांधी की हत्या मामले में गोडसे का बयान सार्वजनिक हो : CIC

Admin

  • February 18, 2017 6:02 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : केंद्रीय सूचना आयोग ने सरकार को आदेश दिया है कि महात्मा गांधी की हत्या मामले में  नाथूराम गोडसे के बयान और गांधी की हत्या से जुड़े सारे दस्तावेज सार्वजनिक किए जाएं. आयोग के अनुसार इन दस्तावेजों को नेशनल आर्काइव की वेबसाइट पर जारी किया जाए. सूचना आयुक्त श्रीधर आचार्युलु ने कहा कि कोई नाथूराम गोडसे और उनके सह आरोपी से इत्तेफाक भले ही ना रखें, लेकिन हम उनके विचारों का खुलासा करने से इंकार नहीं कर सकते. 
 
 
आरटीआई कार्यकर्ता आशुतोष बंसल ने दिल्ली पुलिस से इस हत्याकांड की चार्जशीट, गोडसे के बयान समेत दूसरी जानकारी मांगी है. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उनके आवेदन को नेशनल आर्काइव के पास भेज दिया था. पुलिस का कहना था कि रिकॉर्ड नेशनल आर्काइव को सौंप दिया गया है. 
 
 
राष्ट्रीय अभिलेखागार ने बंसल से कहा कि वह रिकॉर्ड देखकर स्वयं सूचनाएं प्राप्त कर लें. सूचना पाने में असफल रहने के बाद बंसल केन्द्रीय सूचना आयोग पहुंचे हैं. आचायुर्लु ने राष्ट्रीय अभिलेखागार के केन्द्रीय जन सूचना आयुक्त को निर्देश दिया है कि वह फोटोप्रति के लिए तीन रुपए प्रति पृष्ठ शुल्क ना ले. हालांकि, दिल्ली पुलिस और राष्ट्रीय अभिलेखागार ने सूचना सार्वजनिक करने में कोई आपत्ति नहीं जताई है.

Tags

Advertisement