Happy BirthDay Prabhas Saaho: बाहुबली स्टार प्रभास का आज यानी 23अक्टूबर को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रभास का पूरा नाम राजु उप्पालापाटि है. पर सभी लोग उनको प्रभास नाम से ही जानते हैं. फिल्म बाहुबली से काफी फेमस हुए थे. प्रभास के फैंस की कमी नहीं है. साथ ही प्रभास ने 6000 से ज्यादा शादी के रिश्ते मना कर चुके हैं.
बॉलीवुड डेस्क मुंबई. Happy BirthDay Prabhas Saaho:बाहुबली एक्टर प्रभास आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रभास का अंदाज औरों से बिलकुल जुदा है. उनके फैंस की कमी नहीं है. उनके फैंस की भरमार लगी रहती है. साथ ही फैंस को उनका इंतजार रहता है. प्रभास का पूरा नाम राजु उप्पालापाटि है पर लोग उनको प्रभास नाम से ही जानते है. फिल्म बाहुबली के बाद प्रभास जल्द ही फिल्म साहो में बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साथ दिखाई देंगे. जाने उनके जीवन के बारे में दिलचस्प बातें.
एक्टर प्रभास एक बार में ही एक मूवी करते हैं. क्योंकि उनकी एक मूवी की शूटिंग 600 दिन तक चलती है. प्रभास अपनी मूवी के लिए काफी मेहनत करते हैं. आपको बता दे कि बाहुबली फिल्म की शूटिंग 5 साल तक चली थी. साथ ही पूरी फिल्म का बजट 1500 करोड़ का था. बाहुबली के दौरान प्रभास का और बी फिल्मों के ऑफर मिले थे पर उन्होंने दूसरी फिल्मों में काम करने से मना कर दिया था. प्रभास के चाहने वालों की कमी नहीं है. वो लाखों दिलों की धड़कन हैं. इसीलिए फिल्म के दौरान उनको प्रभास को 6000 से ज्यादा शादी के रिश्ते आए थे पर प्रभास ने सभी को मना कर दिया था.
फिल्म बाहुबली के लिए प्रभास को 25 लाख रुपए फीस के रुप में मिले थे. प्रभास ने तेलुगू फिल्म ईश्वर से डेब्यू किया था. बाद में कई फिल्मों में काम किया . पर बाहुबली और बाहुबली : द कन्क्लूजन में उनको सूपरस्टार कहा जाने लगा. फिल्म साहो से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. साहो को मिलाकर अभी तक प्रभास ने 19 फिल्मों में काम किया है. प्रभास को हिंदी फिल्में काफी पसंद हैं. प्रभास हिंदी फिल्में ज्यादा देखते हैं. उन्होंने फिल्म 3 इडियट्स 20 बार देखी है.
https://www.instagram.com/p/BpHWql-lAFz/?hl=hi&taken-by=prabhas__official
https://www.instagram.com/p/BoZPMi0hx1e/?hl=hi&taken-by=prabhas__official
Vishwaroopam 2 Movie Review: नेता बनने के बाद कमल हासन की रिलीज हुई फिल्म विश्वरूपम 2 का रिव्यू
https://www.youtube.com/watch?v=AUzkqT1Gaos