गांधीनगर : गुजरात के कच्छ में नाव लेकर तीन आतंकी घुस आए हैं जिसके बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है. आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी भारी मात्रा में विस्फोटक लेकर आए हैं. भारत पाकिस्तान सीमा से जुड़े रास्तों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
सूत्रों के मुताबिक उनके पास तीन बड़े बॉक्स हैं. खुफिया विभाग ने यह इनपुट जारी किया है. जगह-जगह नाकेबंदी कर दी गई है. हाईवे पर भी कड़ी चौकसी रखी जा रही है. सुरक्षा को लेकर गृहविभाग को सूचना दे दी गई है.
गुजरात के डिप्टी सीएम नीतिन भाई पटेल ने कहा की गुजरात सरकार इस जानकारी के बाद गंभीर है. पुलिस सहित सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गय है.