Advertisement

Gurugram Shootout: गुरुग्राम शूटआउट में घायल हुए जज कृष्णकांत शर्मा के बेटे ध्रुव की भी मौत, सिर में गोली लगने के 10 दिन बाद तोड़ा दम

Gurugram Shootout: गुरुग्राम में गनर की गोली का शिकार हुए एडिशनल सेशन जज कृष्णकांत शर्मा की पत्नी के बाद बेटे की भी मौत हो गई. जज का बेटा ध्रुव 10 दिन से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा था.

Advertisement
Gurugram Shootout: गुरुग्राम शूटआउट में घायल हुए जज कृष्णकांत शर्मा के बेटे ध्रुव की भी मौत, सिर में गोली लगने के 10 दिन बाद तोड़ा दम
  • October 23, 2018 8:59 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

गुरुग्राम. पिछले 10 दिन से जिंदगी और मौत से जूझ रहे गुरुग्राम शूटआउट में घायल जज के बेटे ध्रुव की भी मौत हो गई. ध्रुव का दिल्ली के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. ध्रुव ने आज सुबह करीब चार बजे दम तोड़ दिया. गुरुग्राम के सेक्टर-49 के आर्केडिया मार्केट में गनर ने 13 अक्टूबर को जज की पत्नी और बेटे को सरे बाजार दिन दहाड़े गोली मार दी थी. इस शूटआउट में जज की पत्नी की उसी दिन मौत हो गई थी.

गोली लगने से घायल जज के बेटे को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने उसका ब्रेन डेड घोषित कर दिया था. जज के गनर ने ध्रुव से बहस के बाद मां बेटे को दिन दहाड़े गोली मार दी थी. गोली मारने के बाद गनर ने जज को भी फोन कर बता दिया था. पुलिस ने गनर को कुछ घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया था. हिसार के रहने वाले जज कृष्णकांत शर्मा की पत्नी रेणु (37) और बेटा ध्रुव (16) 13 अक्टूबर को कार से मार्केट गए थे. उनकी गाड़ी गनमैन नांगल चौधरी निवासी महिपाल चला रहा था. जब वे वापस आए तो महिपाल गुस्से मे था. उसने रेणु को गोली मारने के बाद ध्रुव को भी गोली मार दी.

शुरुआती जांच में सामने आया था कि आरोपी गनमैन मां-बेटे के बर्ताव से परेशान था और उन्हें सबक सिखाना चाहता था. महिपाल की धर्म को लेकर जज की पत्नी रेणु से भी बहस हुई थी. आरोपी गनमैन ने एक हाथ में रिवाल्वर लेकर दूसरे हाथ से ध्रुव को गाड़ी में डालने की कोशिश की लेकिन तीन बार विफल रहा. इसके बाद वह गाड़ी लेकर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेणु और ध्रुव को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जहां रेणु की मौत हो गई.

गुरुग्राम: महीनों तक किया बलात्कार, बनाई वीडियो, गर्भवती हुई तो करा दिया अबॉर्शन

नवरात्र को लेकर शिवसेना और हिंदू संगठनों ने जबरन बंद करवाईं 400 से ज्यादा मीट की दुकानें

Tags

Advertisement