Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • शहाबुद्दीन को कड़ी सुरक्षा के बीच सिवान जेल से तिहाड़ जेल लाया जा रहा है

शहाबुद्दीन को कड़ी सुरक्षा के बीच सिवान जेल से तिहाड़ जेल लाया जा रहा है

राजद के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तिहाड़ से सिवान जेल लाया जा रहा है. इससे पहले उन्हें सिवान जेल से पटना के बेउर जेल पहुंचाया गया. सुबह पौने तीन बजे कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें सिवान जेल से निकाला गया.

Advertisement
  • February 18, 2017 3:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना : राजद के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सिवान जेल से तिहाड़ लाया जा रहा है. इससे पहले उन्हें सिवान जेल से पटना के बेउर जेल पहुंचाया गया. सुबह पौने तीन बजे कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें सिवान जेल से निकाला गया. 
 
कड़ी सुरक्षा के बीच शहाहुद्दीन को पटना लाया गया. पटना से उसे दिल्ली लाया जाएगा. शहाबुद्दीन के तिहाड़ पहुंचने की खबर मिलते ही उनके समर्थक आधी रात को ही सिवान जेल की गेट पर पहुंचकर उनके समर्थन में नारेबाजी करने लगे.
 
 
सुप्रीम कोर्ट ने सात दिन के भीतर उन्हें तिहाड़ शिफ्ट करने को कहा है. कोर्ट ने कहा है कि उन्हें जेल में कोई स्पेशल ट्रीटमेंट न दी जाए. कोर्ट ने शहाबुद्दीन के केसों का ट्रायल विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए करने को कहा है. 
 
 
बता दें कि शहाबुद्दीन पर इस समय 45 मामले चल रहे हैं जिनमें 9 हत्या के हैं. इसमें तेजाब हत्याकांड और पत्रकार हत्याकांड भी शामिल है. 
 

Tags

Advertisement