पेरम्बलूर: तमिलनाडु के पेरम्बलूर जिले में स्वच्छ भारत मिशन के और मनरेगा तहत सिर्फ दो दिनों के अंदर रिकॉर्ड 4666 टॉयलेट का निर्माण किया गया है.
इस निर्माण कार्य के अन्तर्गत जिला प्रशासन ने 6000 शौचालयों के निर्माण की योजना बनाई थी और वह अपने टारगेट से कुछ पीछे रह गए. हालांकि जिला प्रशासन का कहना है कि बाकि बचे शौचालयों का निर्माण भी जल्द ही कर लिया जाएगा.
इस निर्माण कार्य के लिए 7.20 करोड़ रुपए का अलोकेशन किया गया था. इस कार्य को संपन्न करने में 2000 राजमिस्त्री के साथ इतने ही मजदूर लगाए गए थे.
जिले के स्वच्छ भारत मिशन के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर के अनुसार सोमवार को सुबह सात बजे से शौचालयों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था.
इस तरह के प्रयासों के चलते ग्रामीण परिवेश के लोग भी घरों में शौचालय निर्माण कार्य के लिए आगे आ रहे हैं. गौरतलब है कि केंद्र सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर में शौचालय के निर्माण पर जोर दे रही है.