IOCL Recruitment 2018: ट्रेड अप्रेन्टिसशिप के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड में सुनहरा मौका मिल रहा है. दरअसल ऑयल कंपनी 1200 पदों पर अप्रेन्टिसशिप के लिए आवेदन मांगे हैं. ग्रेजुएट, डिप्लोमा और हाईस्कूल पास भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही किया जाएगा.
नई दिल्ली. IOCL Recruitment 2018: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड में ट्रेड अप्रेन्टिसशिप के लिए सुनहरा मौका मिल रहा है. कंपनी ने इसके लिए 1200 पदों आवेदन की मांग की है. डिप्लोमा धारक और स्नातक, हाईस्कूल पास भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार सिर्फ ऑनलाइन के जरिए आवेदन कर सकते हैं. बाद में भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म के प्रिंट आउट पर अपने साइन कर भेजना होगा. साथ ही ऑनलाइन फॉर्म के साथ फोटोग्राफ और दूसरे दस्तावेज भेजने होंगे. ये सभी डॉक्यूमेंट सेल्फ अटेस्ट होंगे.
गौरतलब है कि 9 नवंबर ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख है. वहीं साधारण डाक भेजने की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2018 है. वहीं इन पदों के लिए परीक्षा कराए जाने के लिए संभावित तिथि 18 नवंबर है. 27 नवंबर तक परीक्षा के नतीजे आने की संभावना है. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास होंने उनका दिसंबर में इंटरव्यू होगा. रिटन परीक्षा और इंटरव्यू का रेशो 85:15 होगा. लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के लिए योग्यता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में कम से कम 40 फीसदी स्कोर करना होगा.
इंडियन ऑयल की रिफाइनरी डिग्बोई, गुवाहाटी, वडोदरा, बरौनी, हल्दिया, पानीपत, मथुरा और पारादीप में है. उम्मीदवार अपनी सुविधा के अनुसार, इनमें से किसी भी यूनिट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि अप्रेंटिसशिप एक ट्रेनिंग की तरह होती है. पेट्रोलियम कंपनियां, रेलवे के साथ कई दूसरी जगहों पर इसके लिए आवेदन की मांग होती है. इस दौरान स्किल डेवलप करने का पूरा मौका दिया जाता है. इसमें प्रैक्टिकली आपको नॉलेज दी जाती है. अधिक जानकारी के लिए आप इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
HPTET 2018: हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक @hpbose.org