सियोल : दक्षिण कोरिया राष्ट्रपति को रिश्वत देने के आरोप में सैमसंग के ग्रुप चीफ जे वाई ली को अरेस्ट कर लिया गया है. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के चीफ जे वाई ली कोरिया की राजधानी सिओल के सेन्ट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सुनवाई के लिए गए थे। कोर्ट की सुनवाई के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिय गया.
जे वाई ली पर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति को रिश्वत देने का आरोप है. उनपर आरोप था कि उन्होंने कंपनियों को मर्ज करने के लिए राष्ट्रपति का समर्थन मांगा था. उनकी गिरफ्तारी के बाद कंपनी के शेयर गिर गए हैं.
जे वाई ली के खिलाफ आरोपों की जांच हो रही है. उनके खिलाफ गबन, विदेशों में संपत्तियों को छुपाने और झूठे साक्ष्य देने का भी आरोप है. पिछले महीने कोर्ट ने ली की गिरफ्तारी को न्यायसंगत ठहराने के लिए सबूतों का अभाव होने के वजह से उन्हें गिरफ्तार करने के अभियोजकों के पहले प्रायास को खारिज कर दिया था.