दिल्ली के सिद्धार्थ को उबर से मिला 1.25 करोड़ का ऑफर

दिल्ली के बसंत कुंज में रहने वाला सिद्धार्थ उस समय खुशी से झूम उठा जब उसे अमेरिका कंपनी उबर की ओर से नौकरी का ऑफर मिला. दरअसल, सिद्धार्थ को उबर ने सवा करोड़ का पैकेज ऑफर किया है.

Advertisement
दिल्ली के सिद्धार्थ को उबर से मिला 1.25 करोड़ का ऑफर

Admin

  • February 17, 2017 5:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दिल्ली के बसंत कुंज में रहने वाला सिद्धार्थ उस समय खुशी से झूम उठा जब उसे अमेरिका कंपनी उबर की ओर से नौकरी का ऑफर मिला. दरअसल, सिद्धार्थ को उबर ने सवा करोड़ का पैकेज ऑफर किया है.
 
 
सिद्धार्थ दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) में कंप्यूटर साइंस फाइनल ईयर छात्र है. इतना ही कंपनी इसके अलावा चार साल तक उन्हें अपने शेयर भी देगी. सिद्धार्थ ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी ने उसे एक लाख दस हजार यूएस डॉलर यानि 73 लाख रुपये का मूल सैलरी और साल में करीब इतना ही स्टॉक, शेयर देने की बात कही है.
 
 
इसके अलावा सिद्धार्थ  ने खुशी जाहिर करते हुए इस उपलब्धि के लिए किसी एक को श्रेय न देते हुए इसमें सभी की भूमिका की बात कही है. बता दें कि डीटीयू कैंपस में अभी तक इंटरनेशनल प्लेसमेंट का सबसे बड़ा ऑफर सालाना 1.25 करोड़ रुपये की रहा है. जो कि 2015 में गूगल द्वारा यह पेशकश की गई थी. 
 
सिद्धार्थ के परिवार की बात करें तो पिता बतौर कंसल्टेंट कार्य करते हैं. वहीं उनकी मां एक फ्रीलांसर के रूप में स्पीचेज को ट्रांसक्रिप्ट करने का कार्य करती है.  सिद्धार्थ वसंत कुंज के दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र रह चुके हैं.

Tags

Advertisement