Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP Vidhan Parishad Chairman Ramesh Yadav Son Abhijeet Murder Case: यूपी विधान परिषद सभापति रमेश यादव के बेटे अभिजीत की हत्या में मां मीरा पुलिस गिरफ्तार

UP Vidhan Parishad Chairman Ramesh Yadav Son Abhijeet Murder Case: यूपी विधान परिषद सभापति रमेश यादव के बेटे अभिजीत की हत्या में मां मीरा पुलिस गिरफ्तार

UP Vidhan Parishad Sabhapati Ramesh Yadav's Son Abhijeet Murder Case: उत्तर प्रदेश विधानपरिषद सभापति रमेश यादव के 22 वर्षीय बेटे अभिजीत यादव की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. विधानपरिषद सभापति रमेश यादव की पत्नी मीरा को अभिजीत की हत्या के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Advertisement
abhijit
  • October 22, 2018 2:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के 22 वर्षीय बेटे अभिजीत यादव की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. विधान परिषद सभापति रमेश यादव की पत्नी मीरा को अभिजीत की हत्या के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस हिरासत में मीरा यादव ने गुनाह कबूल कर लिये है. गौरतलब हो कि अभिजीत का शव हजरतगंज पुलिस थाना अंतर्गत दारुल सफा बी ब्लॉक स्थित विधान परिषद सभापति के आधिकारिक आवास से बरामद हुआ था.

अभिजीत के शव की पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने रविवार देर रात मर्डर केस दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस ने मीरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पहले तो मीरा ने ना-नुकर किया लेकिन फिर बाद में मीरा ने हत्या की बात कबूल कर ली. मीरा ने शुरुआत में बताया कि वो शाम साढ़े सात बजे अभिजीत के कमरे में गई जहां अभिजीत का शव पड़ा था. मीरा ने अभिजीत के पोस्टमार्टम का भी विरोध किया था.

घटना के बारे में जानकारी देते हुए पूर्वी लखनऊ एसपी सर्वेश कुमार ने बताया कि इस मर्डर केस के बारे में हमें मीडिया से जानकारी मिली. अभिजीत के परिजनों ने इसके बारे में कोई सूचना नहीं दी थी. जानकारी मिलने के बाद फारेंसिक विभाग के अधिकारियों के साथ सोमवार देर शाम पुलिस अभिजीत के घर पहुंची. जहां फारेंसिक विभाग के अधिकारियों को कई अहम साक्ष्य मिले. अभिजीत के कमरे की बेडशीट पर खून के कई निशान भी मिले. साथ ही कमरे में कांच के कई टुकड़े मिले.

बताते चले कि विधान परिषद सभापित का परिवार दारुल सफा बी ब्लॉक के फ्लैट नंबर 137 में रहता है. यह फ्लैट रमेश यादव और उनके दो बेटे अभिजीत और अभिषेक के नाम पर है. घटना के बारे में बताते हुए अभिजीत के भाई अभिषेक ने बताया कि उन्हें मां ने इस घटना के बारे में बताया, जिसके बाद वो देर रात 10 बजे फ्लैट पर पहुंचे.

हजरतगंज थाना के एसएचओ राधारमण सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर हमारे पहुंचने के बाद अभिजीत के परिजन केस पुलिस को सौंपना नहीं चाह रहे थे. वो शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए जाना चाहते थे. मीरा ने पहले बताया कि अभिजीत की मौत हर्ट अटैक से हुई है. वहीं इस पूरे मामले पर रमेश यादव ने मीडिया से दूरी बनाए रखी.

इस मामले से इतर मीरा ने अपने पति रमेश यादव पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. मीरा ने कहा कि पति ने पहली पत्नी प्रेमा देवी और उनके बेटे एवं एटा सदर के पूर्व विधायक आशीष को सारी प्रापर्टी दे रखी है. मीरा और उनके बच्चे फटेहाल जीते हैं. विधान परिषद सभापति की पत्नी होने के बाद भी वह ऑटो और रिक्शे से चलती हैं. पुलिस की जांच-पड़ताल के दौरान मीरा बार-बार अपना बयान बदलती रही.

Rampal Verdict Highlights: महिलाओं को बंधक बनाने और हत्या के मामले में सतलोक आश्रम के बाबा रामपाल को उम्रकैद की सजा

Assam Fake Encounter: असम फेक एनकाउंटर मामले में आर्मी मेजर सहित सात को उम्रकैद

Tags

Advertisement