नई दिल्ली: 23 फरवरी को पुणे के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मैच में मैदान पर दो ऐसे दबंग बल्लेबाज उतरेंगे जिनका नाम सुनते ही गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं.
दोनों बल्लेबाजों में एक भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं तो दूसरे बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ हैं. स्टीव स्मिथ ने 92 पारियों में 60.15 की औसत से 4752 रन बनाए हैं वहीं इतनी ही पारियों में विराट कोहली ने 51.75 की औसत से 4451 रन बनाए हैं.
शतक
इसके अलावा शतकों के मामले में स्मिथ विराट पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन दोहरे शतकों के मामले में विराट कोहली स्टीव स्मिथ से काफी आगे हैं. वहीं जब दोनों बल्लेबाज एक दूसरे से टकराते हैं तो विराट स्मिथ से काफी आगे निकल जाते हैं.
रैंकिंग
टेस्ट रैंकिंग में स्टीव स्मिथ जहां 933 अंकों के साथ इस समय दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं तो वहीं 895 अंकों के साथ विराट कोहली दूसरे पायदान पर हैं. वीडियो में देखें पूरा शो…