DRS से मिला फायदा, अंपायर ले पाए 98.5 फीसदी सही फैसले

इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद यानी ICC के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने बताया कि डीआरएस से अंपायर 98.5 फीसदी सही फैसले लेने में सफल रहे हैं. इससे पहले यह 94 फीसदी था.

Advertisement
DRS से मिला फायदा, अंपायर ले पाए 98.5 फीसदी सही फैसले

Admin

  • February 16, 2017 4:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
दुबई: इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद यानी ICC के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने बताया कि डीआरएस से अंपायर 98.5 फीसदी सही फैसले लेने में सफल रहे हैं. इससे पहले यह 94 फीसदी था.
 
 
आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने आर्टीकल में रिचर्डसन ने कहा है कि हमें अपने मैच अधिकारियों की पैनल पर गर्व है. हम डीआरएस के बाद 98.5 फीसदी सही फैसले लेने में कामयाब रहे हैं जबकि यह प्रतिशत पहले 94 था.
 
ओलिंपिक में क्रिकेट
इसके अलावा ओलिंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने को लेकर उन्होंने कहा कि इस साल की पहली छमाही में इसकी रणनीति पर फिर से बात की जाएगी. उन्होंने कहा कि ओलिंपिक खेलों में क्रिकेट की भागीदारी को लेकर रणनीति बनानी होगी. अगर इस पर सदस्य सहमति जताएंगें तो इस पर आगे बढ़ा जाएगा.
 
 
खून की जांच
इसके अलावा रिचर्डसन ने कहा कि आईसीसी का मुख्य लक्ष्य खेल की अखंडता बनाए रखना है. हमें क्रिकेट में भ्रष्टाचार के खिलाफ वैश्विक लड़ाई की अगुवाई करनी है. इसके साथ ही इस साल खिलाड़ियों के खून के नमूनों की जांच भी की जाएगी ताकि खेल को डोपमुक्त रखा जा सके.

Tags

Advertisement