Jammu and Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर में बीते रविवार को कुछ अलग अलग घटनाओं में कुल 16 लोगों की मौत हो गई जिनमें 5 आतंकियों समेत 4 सैन्यकर्मी और 7 नागरिक शामिल है. घटना के बाद से घाटी में तनाव है.
श्रीनगर. रविवार को जम्मू कश्मीर में हुई कुछ अलग-अलग घटनाओं में कुल 16 लोगों की मौत हो गई. एक तरफ जहां पुंछ में तीन अलग घटनाओं में 4 सैन्यकर्मियों और 7 स्थानीय नागरिकों की मौत हुई. वहीं रजौरी और कुलगाम में 2 अलग सैन्य अभियानों में 5 आतंकियों को मार गिराया गया. एक के बाद एक हुई इन घटनाओं के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. पुंछ में 7 नागरिकों की मौत से भड़के अलगाववादियों ने बंद का आह्वान किया है.
गौरतलब है कि कुलगाम जिले के लारनू गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें जैश-ए- मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया गया था. घटना के बाद स्थानीय लोग आग लगे मकान को बुझा रहे थे कि तभी अचानक मलबे में दबे विस्फोटक में हुए ब्लास्ट में 7 स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि लोगों को एनकाउंटर साइट पर जाने से मना किया गया था फिर भी वे गए जिसके चलते वे घटना का शिकार हुए. 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
पुलिस का कहना है कि घटना में 40 से अधिक लोग घायल भी हुए थे जिन्हें हरि सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं राजौरी जिले में पाकिस्तान के आतंकियों की एक घुसपैठ को नाकाम करते हुए सेना के तीन जवान शहीद हो गए.