वियतनाम: भारतीय बैडमिंटन टीम ने एशियाई मिश्रित बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया है. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में सिंगापुर को 4-1 से मात दी.
सिंगापुर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन अंत शानदार था. भारत के मिश्रित युगल में प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी को योंग काइ टैरी ही और वेई हान टेन से 21-23 17-21 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद समीर वर्मा ने कीन यू लोह को पुरुष एकल में 21-9, 21-16 से मात देकर स्कोर को 1-1 कर दिया.
लय बरकरार
भारत का स्कोर बराबरी पर आने के बाद मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी ने पुरुष युगल में डैनी बावा क्रिस्टीना और हेंद्रा विजाया को 21-12, 21-17 से हराकर भारत को 2-1 से आगे कर दिया. जीत की लय आगे भी बरकरार रही जब रितुपर्णा दास ने महिला एकल में शियाअु लियांग को 23-21 21-18 से हराया.
4-1 से जीते
इसके बाद अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी ने महिला युगल में रेन ने ओंग और जिया यिंग वोंग की जोड़ी को 19-21, 21-17, 21-17 से हराया और स्कोर 4-1 कर दिया. बता दें कि इस लीग में भारत की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल और पीवी सिंधु ने हिस्सा नहीं लिया है.