Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • 7 साल की मासूम ने Google में जॉब को किया अप्लाई, सुंदर पिचाई ने खुद भेज जवाब

7 साल की मासूम ने Google में जॉब को किया अप्लाई, सुंदर पिचाई ने खुद भेज जवाब

इंग्लैंड की एक सात साल की बच्ची क्लोई ब्रिजवाटर ने गूगल के बॉस सुंदर पिचाई को जॉब के लिए लेटर लिखा है. जिसका जवाब गूगल के सीईओ ने खुद अपने साइन किया लैटर भेजकर दिया है. अपने लैटर में क्लोई ने लिखा है कि उसे कंप्यूटर चलाना आता है

Advertisement
  • February 16, 2017 9:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : इंग्लैंड की एक सात साल की बच्ची क्लोई ब्रिजवाटर ने गूगल के बॉस सुंदर पिचाई को जॉब के लिए लेटर लिखा है. जिसका जवाब गूगल के सीईओ ने खुद अपने साइन किया लैटर भेजकर दिया है. अपने लैटर में क्लोई ने लिखा है कि उसे कंप्यूटर चलाना आता है और वह ऐसी जगह पर काम करना चाहती है जहां बैठने के लिए बीन बैग्स होते हैं और गो-कार्ट (इलेक्ट्रिक गाड़ी) भी.
 
                                               
क्लोई का खत
 
डियर गूगल बॉस
मेरा नाम क्लोई है और जब में बड़ी हो जाऊंगी तो मैं गूगल में जॉब चाहती हूं. मैं चॉकलेट फैक्टरी और ओलिंपिक में तैराकी भी करना चाहती हूं. मेरे पापा ने बताया कि गूगल में, मैं बीन बैग्स में बैठ सकती हूं और इलेक्ट्रिक गाड़ी में घूम सकती हूं. मुझे कंप्यूटर पसंद है मेरे पास एक टैबलेट भी है. मेरे टीचर्स ने ममा से कहा है कि मैं पढ़ने में अच्छी हूं. पापा कहते हैं कि अगर मैं पढ़ने में अच्छी रही तो मुझे एक दिन गूगल में जॉब मिल सकती है. मेरा लेटर पढ़ने के लिए थैंक्यू.
 
क्लोइ को पिछले महीने लेटर का जवाब भी मिला और वह भी सुंदर पिचाई के सिग्नेचर के साथ.
 
                                             
पिचाई का रिप्लाइ
पिचाई ने लिखा है कि अच्छी बात है कि तुम्हें कंप्यूटर्स और रोबॉट पसंद हैं. उम्मीद है तुम टेक्नॉलजी के बारे में पढ़ती रहोगी. मुझे लगता है कि अगर तुम मेहनत करती रहोगी तो तुम गूगल में काम भी कर पाओगी और ओलिंपिक में तैराकी भी. स्कूल खत्म करने के बाद मुझे तुम्हारी जॉब ऐप्लिकेशन का इंतजार रहेगा.
 
गुड बाय
क्लोइ ब्रिजवॉटर.

Tags

Advertisement