Congress attacks PM Narendra Modi: नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा 21 अक्टूबर 1943 को बनाई गई आजाद हिंद सरकार की 75वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर झंडा लहराकर इतिहास रचा. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर नेताजी को भूलने का आरोप लगाया. कांग्रेस ने पलटवार करते हुए वीर सावरकर के जरिए पीएम मोदी ने निशाना साधा है.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा बनाई गई आजाद हिंद सरकार की 75वीं वर्षगांठ पर लाल किले से साल में दूसरी बार तिरंगा झंडा फहराया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि एक परिवार ने अपने फायदे के चक्कर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भुला दिया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. सुरजेवाला ने आरएसएस और विनायक दामोदर सावरकर के बहाने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
सुरजेवाला ने ट्वीट किया है, ‘क्या मोदी जी देश को ये भी बताएँगे-: जब सुभाषचंद्र बोस अंग्रेजों के खिलाफ आजाद हिंद फौज खड़ी कर रहे थे, तब आरएसएस और भाजपा के बुनियाद के पत्थर वीर सावरकर भारत के युवाओं को अंग्रेजों की सेना में शामिल होने का आह्वान कर रहे थे. जय हिंद’. इस ट्वीट के साथ ही सुरजेवाला ने एक आर्टिकल शेयर किया है जिसमें सावरकर द्वारा अंग्रेजों को माफीनामा लिखने की बात कही गई है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाल किले पर तिरंगा फहराकर नेताजी बोस को याद किया था. उन्होंने आजादी के लिए नेताजी के समर्पण और त्याग को याद करते हुए कहा था कि एक परिवार ने नेताजी को भुला दिया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि आजाद हिंद सरकार सिर्फ नाम नहीं था बल्कि उनके पास इस सरकार को चलाने की पूरी योजनाएं थीं. इस सरकार का अपना बैंक था, हर क्षेत्र के विकास का विजन था, अपनी मुद्रा, अपना डाक टिकट और अपना गुप्तचर तंत्र भी था.
क्या मोदी जी देश को ये भी बताएँगे-:
जब सुभाषचंद्र बोस अंग्रेजों के खिलाफ आजाद हिंद फौज खड़ी कर रहे थे, तब आरएसएस और भाजपा के बुनियाद के पत्थर वीर सावरकर भारत के युवाओं को अंग्रेजों की सेना में शामिल होने का आह्वान कर रहे थे।
-जय हिंद –https://t.co/EpOMQAFlee— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 21, 2018