Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड में बिग बी के 48 साल पूरे, इस फिल्म से शुरू हुआ था सफर

बॉलीवुड में बिग बी के 48 साल पूरे, इस फिल्म से शुरू हुआ था सफर

हिंदी सिनेमा के महानायक और शहंशाह कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन को 48 साल पूरे हो गए हैं. बिग ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत 'सात हिंदुस्तानी' से की थी. इस खास मौके पर बिग बी ने अपने ट्विटर हैंडल पर पहली फिल्म से जुड़ी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं.

Advertisement
  • February 16, 2017 7:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा के महानायक और शहंशाह कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड में 48 साल पूरे हो गए हैं. बिग ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत ‘सात हिंदुस्तानी’ से की थी. इस खास मौके पर बिग बी ने अपने ट्विटर हैंडल पर पहली फिल्म से जुड़ी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं.
 
 
बिगबी का मानना है कि फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस खास दिन को याद करते हुए उन्होंने लिखा, ’15 फरवरी 1969 को ही मैंने आधिकारिक तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और अपनी पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ साइन की थी.
 
 
इसके साथ ही बच्चन साहब ने ‘अग्निपथ’ के 27 साल पूरे होने की भी यादें ताजा की. वहीं फिल्म ‘बंधे हाथ’ को 44 साल पूर् हो चुके हैं. इसी तरह की तमाम हिट फिल्मों के साथ आज बिगबी बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाते हैं.
 
आपको बता दें कि बिग बी ने हाल ही में 74 साल की उम्र में ‘पिंक’ में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया. इसके अलावा उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो ‘सरकार 3’ में नजर आने वाले हैं. फिल्म से वो एक अलग लुक में नजर आ रहे हैं. ये फिल्म 17 मार्च 2017 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. इसके अलाव अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टशनिस्ट आमिर खान के साथ ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में नजर आने वाले हैं.
 

Tags

Advertisement