Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • गीता फोगाट इस रियालिटी शो में पति के साथ लगाएंगी ठुमके !

गीता फोगाट इस रियालिटी शो में पति के साथ लगाएंगी ठुमके !

रेसलिंग में नाम कमाने के बाद अब गीता फोगट ठुमके लगाने जा रही हैं. जी हां जानकारी के मुताबिक गीता अब डांस रियालिटी शो 'नच बलिए' में अपनी किस्मत आजमाने जा रही है.

Advertisement
  • February 16, 2017 6:51 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: रेसलिंग में नाम कमाने के बाद अब गीता फोगट ठुमके लगाने जा रही हैं. जी हां जानकारी के मुताबिक गीता अब डांस रियालिटी शो ‘नच बलिए’ में अपनी किस्मत आजमाने जा रही है.
 
 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नच बलिए के इस नए सीजन में गीता को भी इनवाइट किया गया है. इस शो में गीता अपने पहलवान पति पवन कुमार के साथ शामिल होंगी. हरियाणा के बलाली गांव की रहने वाली गीता ने हाल ही में रेसलर पवन के साथ शादी की थी, जिसमें आणिर भी शामिल हुए थे. हालांकि अभी तक की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.  
 
Yo Yo हनी सिंह के इस गाने को देख चुके हैं 20 करोड़ से ज्यादा लोग, क्या आपने देखा?
 
आपको बता दें फ्री स्टाइल रेसलर गीता, बबीता और उनके पिता महावीर सिंह फोगाट पर अभी हाल ही में फिल्म ‘दंगल’ बनी थी. गीता ने साल 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान रेसलिंग में गोल्ड मेडल जीता था. गीता फोगाट देश की पहली महिला ओलिंपियन हैं, जिसने रेसलिंग में भारत को रिप्रेजेंट किया था.

Tags

Advertisement