Amar Singh Attacks Amitabh Bachchan:बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की यूपी के 850 किसानों का कर्जा चुकाने की घोषणा के बाद उनके पुराने करीबी मित्र कहे जाने वाले अमर सिंह ने तीखा प्रहार किया है. अमर सिंह ने कहा कि अमिताभ बच्चन ने अच्छा काम किया है लेकिन उनकी कृतज्ञता बहुत क्षणिक है और वह एक सूखे धन्यवाद पर खत्म हो जाती है.
नई दिल्ली. Amar Singh Attacks Amitabh Bachchan: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एलान किया है कि वे उत्तर प्रदेश के 850 किसानों का कर्जा चुकाएंगे. ऐसे में पूर्व सांसद राज्य सभा सांसद अमर सिहं ने अमिताभ बच्चन पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा है कि मेरे पूर्व मित्र अमिताभ बच्चन ने यूपी के कर्ज से दबे किसानों की कर्ज माफी के लिए बहुत अच्छा काम किया है. क्या वो भावनात्मक कर्ज चुकाने के बारे में भी कुछ करने की सोच रहे हैं. अमिताभ बच्चन की कृतज्ञता बहुत क्षणिक है और वो एक सूखे थैंक्यू से खत्म हो जाती है. कुछ अच्छा करने के लिए आपका भगवान भला करें.
गौरतलब है कि हाल ही में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने घोषणा की थी कि उत्तर प्रदेस में कर्ज से दबे गरीब किसानों की मदद के लिए वे उनका कर्जा चुकाएंगे. इसके लिए वे करीब साढ़े 5 करोड़ रुपए खर्च करेंगे. 76 साल के बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखते हुए कहा था कि उन्होंने इस मामले में 850 किसानों की सूची तैयार कर ली है. और उनके 5.5 करोड़ रुपए के कर्ज चुकाने का इंतजाम किया जाएगा.
My former friend @SrBachchan has done a nice thing for UP’s debt ridden farmers loan waiver. Is he thinking of doing something about waving the emotional debt. #AmitabhBachchan gratitude is very temporary & it ends with a dry thank u. God bless u for doing something good.
— Amar Singh (@AmarSinghTweets) October 20, 2018
https://www.youtube.com/watch?v=kdk2GZPV62w
अमिताभ बच्चन ने कहा कि किसानों का कर्जा चुकाने के लिए उन्होंने संबंधित बैंक से बात कर ली है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि अमिताभ बच्चन किसी की मदद के लिए आगे आए हैं. इससे कुछ दिनों पहले भी बॉलीवुड के महानायक ने सरकारी एजेंसियों के द्वारा ऐसे 44 परिवारों की आर्थिक मदद की थी. ये वो परिवार थे जिनके सदस्यों ने देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी थी. अमिताभ बच्चन ने अपने इस अनुभव को बेहद संतोषजनक बताया था.
क्या अमिताभ बच्चन का ये ट्वीट कभी गहरे मित्र रहे अमर सिंह के लिए है ?