नई दिल्ली. हरियाणा के फरीदाबाद में हिंदू-मुस्लिम एकता की एक अनूठी मिसाल देखने को मिली है. दरअसल यहां जिस गली में मुस्लिम नमाज़ पढ़ते हैं उस गली की सफाई वहां के हिंदू भाई करते हैं. सराय ख्वाजा मार्केट की गलियों में मस्जिद काफी छोटी हैं जिसके कारण गली के बाहर नमाजियों द्वारा नमाज अदा की जाती है. […]
नई दिल्ली. हरियाणा के फरीदाबाद में हिंदू-मुस्लिम एकता की एक अनूठी मिसाल देखने को मिली है. दरअसल यहां जिस गली में मुस्लिम नमाज़ पढ़ते हैं उस गली की सफाई वहां के हिंदू भाई करते हैं. सराय ख्वाजा मार्केट की गलियों में मस्जिद काफी छोटी हैं जिसके कारण गली के बाहर नमाजियों द्वारा नमाज अदा की जाती है.
हिंदू इस गली को अपने-अपने घर के सामने से साफ करते हैं ताकि नमाजियों को कोई दिक्कत ना हो. मस्जिद में जगह कम होने के कारण रमज़ान के पाक महीने में लोगों द्वारा मस्जिद के बाहर गलियों में नमाज अदा की जाती है. हिंदू नमाज के समय अपने घरों की बैठक के दरवाजे भी खोल देते हैं जिससे मुस्लिम आराम से नमाज पढ़ सकें.