BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की भविष्यवाणी, ट्रंप की तरह UP फतह करेंगी मायावती

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने यूपी में मायावती के जीत की भविष्यवाणी की है. स्वामी ने ट्वीट पर लिखा कि मायावती अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तरह मायावती यूपी चुनाव जीत रही हैं.

Advertisement
BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की भविष्यवाणी, ट्रंप की तरह UP फतह करेंगी मायावती

Admin

  • February 16, 2017 4:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने यूपी में मायावती के जीत की भविष्यवाणी की है. स्वामी ने ट्वीट पर लिखा कि मायावती अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तरह मायावती यूपी चुनाव जीत रही हैं. बाद में इसका विरोध होते देख बीजेपी नेता ने इसके लिए माफी मांग ली है. स्वामी ने कहा कि वो मायावती की जगह नमो लिखना चाहते थे. लेकिन स्वामी की ये सफाई लोगों के गले नहीं उतर रही है.
 
 
यूपी विधानसभा चुनावों के मद्द्नजर बीजेपी बेशक बीएसपी पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हो लेकिन पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को लगता है कि बीएसपी उत्तर प्रदेश में बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. स्वामी के मुताबिक उत्तर प्रदेश की ये लड़ाई बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती जीतेंगी. और वो अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की तरह बहुमत के साथ सरकार बनाएंगी.
 
 
स्वामी के इस ट्वीट पर जैसे ही लोगों ने सवाल खड़े करने शुरू किए, उन्होंने फिर एक ट्वीट कर अपनी सफ़ाई पेश की. दूसरे ट्वीट में स्वामी ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश चुनावों पर मेरे ट्वीट में मैं नमो कहना चाहता था. लेकिन लापरवाही में मायावती लिख दिया. गलती के लिए खेद है. हालांकि स्वामी की ये सफाई लोगों के गले नहीं उतर रही है. लोगों का कहना है कि इतना वरिष्ठ नेता मायावती और नमो में कैसे अंतर नहीं समझ सका.
 
बता दें कि जिस समय स्वामी ने ये ट्वीट किया उस समय उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान चल रहा था. स्वामी के इस ट्वीट से जहां बीजेपी को झटका लगा है वहीं बसपा के लिए चुनाव से पहले किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है.

Tags

Advertisement