वाशिंगटन: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो ने बुधवार को एक साथ 104 उपग्रहों का प्रक्षेपण कर दुनियाभर को चौंका दिया है. इतने उपग्रहों का एक साथ प्रक्षेपण करने वाला भारत दुनिया का पहला देश बन गया है. इसरो की इस उपलब्धि की दुनियाभर में तारीफ हो रही है. विदेशी मीडिया का कहना है कि भारत अंतरिक्ष स्थित सर्विलांस और कम्यूनिकेशन के वैश्विक बाजार में बड़ा खिलाड़ी बनकर उभरा है.
गौरतलब है कि इसरो के पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हिकल यानी पीएसएलवी-सी37 ने 104 उपग्रहों को एक साथ अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित कर दिया. इनमें से 96 सैटेलाइट अमेरिका की थीं.
न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा कि मिनटों में 104 सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजकर भारत स्पेस मार्केट में बड़ा खिलाड़ी बनकर उभरा है.
सीएनएन ने कहा कि ये पक्षेपण काफी जोखिम भरा था क्योंकि 17 हजार माइल्स की दूरी तय करने के बाद लगभग हर सैकेंड एक सैटेलाइट कक्षा में निकला, यदि इसका रास्ता गलत रास्ते से निकलता तो एक दूसरे से टकरा सकता था.