Amritsar Train Accident: पंजाब के अमृतसर में तेज रफ्तार से लोगों को रौंदकर गुजरी डीएमयू से 2 मिनट पहले ही स्लो गति की ट्रेन जोड़ा फाटक से गुजरी थी. इस ट्रेन से बचने के लिए लोग डीएमयू वाले ट्रैक पर आ गए थे.
अमृतसर. पंजाब के अमृतसर में ट्रेन की चपेट में आकर 60 लोगों की मौत हो गई. जोड़ा फाटक के पास जिस समय तेज रफ्तार ट्रेन से यह हादसा हुआ उससे सिर्फ 2 मिनट पहले ही एक अन्य ट्रेन यहां से गुजरी थी. यह ट्रेन बहुत धीमी गति से यहां ने निकली थी जिससे लोगों को बचने में कोई परेशानी नहीं हुई और सभी सुरक्षित बच गए. लेकिन इसके अपोजिट साइड से आई तेज रफ्तार ट्रेन ने लोगों को संभलने का मौका नहीं दिया और सैकड़ों को रौंदती हुई चली गई. इस ट्रेन हादसे में 61 लोगों की मौत हो गई है जबकि 70 से ज्यादा घायल हैं.
धीमी रफ्तार से गुजरी ट्रेन अमृतसर रेलवे स्टेशन से धीमी रफ्तार से चली थी. यह ट्रेन बहुत धीमी रफ्तार से दो किमी चलकर घटनास्थल पर पहुंची थी जो वेस्ट बंगाल के हावड़ा स्टेशन की तरफ जा रही थी. दूसरी ट्रेन, जो बहुत तेज रफ्तार से आ रही थी वह जालंधर से अपने लास्ट गंतव्य अमृतसर पहुंचने वाली थी. इसके गंतव्य स्थल से पहले ही सैकड़ों की तादाद में लोग ट्रैक पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे. ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि लोगों को संभलने का मौका भी नहीं मिल पाया और सैकड़ों कट गए.
58 people died & 48 were injured in #AmritsarTrainAccident yesterday. It does not appear that the loco driver was at fault in the incident. Amritsar-Howrah Mail had passed the same spot two minutes before the accident occurred. : CPRO Northern Railway pic.twitter.com/2ShUyjzTEd
— ANI (@ANI) October 20, 2018
यहां मौजूद सैकड़ों लोग अपने मोबाइल से रावण दहन का वीडियो बनाने में व्यस्त थे. इस बीच धीमी रफ्तार वाली ट्रेन आई तो लोग दूसरे ट्रैक की तरफ खड़े हो गए. इसके आधा मिनट के अंदर ही दूसरे ट्रैक पर तेज रफ्तार वाली ट्रेन आ गई. इस ट्रेन के ड्राइवर द्वारा हॉर्न दिए जाने पर भी संदेह है. कहा जा रहा है कि ड्राइवर ने हॉर्न तो बजाया लेकिन रावण दहन के पटाखों की आवाज में लोग सुन नहीं पाए. घटनास्थल का जायजा लेने के बाद रेलवे बोर्ड चेयरमैन अश्वनी लोहानी ने मामले की जांच कराने से इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह अतिक्रमण का मामला है.
https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/363343671075716/