नई दिल्ली: सरकार ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में उसकी पांच सब्सिडियरी बैंकों के विलय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज इसकी जानकारी दी. गौरतलब है कि एसबीआई ने पिछले साल ही सब्सिडियरी बैंकों और भारतीय महिला बैंक को अपने साथ मिलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी जिसके बाद सरकार की मुहर लगाने के लिए प्रस्ताव को सरकार की केंद्रीय समिति के पास भेजा गया था.
एसबीआई की पांच सहयोगी बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर और स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद शामिल है.
सबीआई ने 2008 में सहयोगी बैंक स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र को अपने साथ मिलाया था. इसके दो साल बाद उसने स्टेट बैंक ऑफ इंदौर का मर्जर अपने साथ किया था.