Advertisement

MAHADISCOM Recruitment 2018: MAHADISCOM में 164 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन @ mahadiscom.in

MAHADISCOM Recruitment 2018: महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड में MAHADISCOM भर्ती 2018 के तहत 164 पदों पर भर्ती हो रही है. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट mahadiscom.in पर शुरू हो चुके हैं. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे 6 नवंबर तक mahadiscom.in तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
MAHADISCOM Recruitment 2018
  • October 20, 2018 1:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. MAHADISCOM Recruitment 2018: महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MAHADISCOM) ने महावितरण के पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को से आवेदन मांगे हैं. इसके लिए MAHADISCOM ने भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया मंगलवार 16 अक्टूबर को शुरू हो चुकी है जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे 6 नवंबर तक आधिकारिक वेबसाइट mahadiscom.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड में कुल 164 वैकेंसियां हैं, इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 3 से 9 साल का अनुभव आवश्यक है.

MAHADISCOM Recruitment 2018: वैकेंसियों का विवरण

कुल वैकेंसी: 164

MAHADISCOM Recruitment 2018: पोस्ट वार वैकेंसियों का विवरण

कार्यकारी अभियंता (डीआईएसटी): 37
अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता (डीआईएसटी): 37
उप कार्यकारी अभियंता (डीआईएसटी): 90

MAHADISCOM Recruitment 2018: शैक्षिक योग्यता

कार्यकारी अभियंता (डीआईएसटी): उम्मीदवारों को अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता और उप कार्यकारी अभियंता के लिए बिजली वितरण के क्षेत्र में 2 से 9 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.

अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता (डीआईएसटी): उम्मीदवारों को विद्युत वितरण क्षेत्र में 7 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.

उप कार्यकारी अभियंता (डीआईएसटी): उम्मीदवारों को विद्युत वितरण क्षेत्र में 3 साल का अनुभव होना चाहिए.

MAHADISCOM Recruitment 2018: आयु सीमा

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. उप कार्यकारी अभियंता (जिला) के पद के लिए उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

MAHADISCOM Recruitment 2018: वेतनमान

चयनित उम्मीदवारों को 68,295 रुपये का पारिश्रमिक मिलेगा. पोस्ट के अनुसार विभिन्न वेतनमानों के लिए आधिकारिक अधिसूचना की जांच करें.

MAHADISCOM Recruitment 2018: आवेदन शुल्क

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये का भुगतान करना होगा.

MAHADISCOM Recruitment 2018: महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 16 अक्टूबर
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 6 नवंबर

MAHADISCOM Recruitment 2018: आवेदन कैसे करें

उम्मीदवार 6 नवंबर, 2018 को या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट mahadiscom.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

MPTET Registration 2018: एमपीटीईटी 2018 के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर, जल्द करें रजिस्ट्रेशन @ peb.mp.gov.in

https://www.youtube.com/watch?v=cl3nvDjE6UA

https://www.youtube.com/watch?v=oKHyO9nRtlY&t=1s

Tags

Advertisement