Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में करें डिजाइनर बर्तनों का इस्तेमाल, फिर देखें चमत्कार

फैमिली गुरु: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में करें डिजाइनर बर्तनों का इस्तेमाल, फिर देखें चमत्कार

जितने भी दिलचस्प और अलग घर होते हैं उनमें बेहद खूबसूरत एक्‍सेसरीज का इस्‍तेमाल किया गया होता है. हर किसी की चाहत होती है कि उसका एक बेहद खूबसूरत घर हो, जिसमें महंगे से महंगा सामान हो, स्‍टाइलिश डोर, फैशनेबल एक्‍सेसरीज और डिजाइनर कर्टन-इंटीरियर इसकी खूबसूरती में चार-चांद लगा रहे हों.

Advertisement
  • February 15, 2017 11:58 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नयी दिल्‍ली: जितने भी दिलचस्प और अलग घर होते हैं उनमें बेहद खूबसूरत एक्‍सेसरीज का इस्‍तेमाल किया गया होता है. हर किसी की चाहत होती है कि उसका एक बेहद खूबसूरत घर हो, जिसमें महंगे से महंगा सामान हो, स्‍टाइलिश डोर, फैशनेबल एक्‍सेसरीज और डिजाइनर कर्टन-इंटीरियर इसकी खूबसूरती में चार-चांद लगा रहे हों.

दरअसल जल्‍दबाजी में अकसर हम घर के लिए ऐसी एक्‍सेसरीज खरीद लाते हैं जो देखने में भले ही बेहद खूबसूरत हों, लेकिन घर को स्‍टाइलिश लुक नहीं दे पाती. अगर आप चाहते हैं कि आपका घर सबसे अलग और सबसे खूबसूरत लगे तो इन टिप्‍स को ट्राई करें.

वही पुराने देसी बर्तनों को इस बार अलविदा कह दें और मार्केट में मौजूद डिजाइनर बर्तनों की घर में एंट्री कर लें. इसके लिए आप अनंतया थाली का इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

Tags

Advertisement