Amritsar Train Accident: अमृतसर में दशहरे पर हुए ट्रेन एक्सीडेंट में 61 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे के लिए नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें नवजोत कौर ट्रेन हादसे में घायलों का इलाज करती नजर आ रही हैं.
अमृतसर. अमृतसर में जोड़ा फाटक के पास रावण दहन के वक्त हुए हादसे के जिम्मेदारों में एक नाम नवजोत कौर सिद्धू का भी आ रहा है. पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नवजोत कौर सिद्धू हादसे में घायलों का इलाज करती नजर आ रही हैं. शुक्रवार रात हादसे के बाद कांग्रेस सेवादल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है.
ट्विटर पर वीडियो के साथ कहा गया है कि नवजोत कौर सारी रात आज हस्पताल में रहेंगी और पीड़ितों का इलाज करेंगी. इसके अलावा वो पीड़ित परिवार की मदद करती रहेंगी. पेशे से डॉक्टर नवजोत कौर सिद्धू का यह वीडियो ट्रेन एक्सीडेंट के बाद आया है जिसमें उनके द्वारा सारी रात घायलों की देखभाल और इलाज किए जाने की बात कही गई है. अमृतसर के जोड़ा फाटक पर हुए इस हादसे में 61 लोगों की मौत हो चुकी है और 70 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक के पास रावण दहन का आयोजन कांग्रेस नेता द्वारा कराया गया. इस आयोजन में नवजोत कौर सिद्धू को बतौर चीफ गेस्ट आमंत्रित किया गया था. नवजोत कौर सिद्धू पर आरोप लग रहे हैं कि वे कार्यक्रम में एक घंटे की देरी से पहुंचीं और आते ही वापस हो लीं. नवजोत कौर सिद्धू द्वारा की गई देरी की वजह से रावण दहन भी एक घंटे लेट हुआ. जिस वक्त रावण दहन हुआ उसी वक्त दो ट्रेनों के आने का वक्त हो रहा था.
अगर एक घंटे पहले रावण को आग लगा दी जाती तो हादसा टल सकता था. रावण दहन के पटाखों की आवाज के चलते लोगों को ट्रेन के हॉर्न की आवाज नहीं सुनाई दी. वहीं ट्रेन की रफ्तार करीब 90 किमी प्रति घंटा थी जिसकी वजह से लोगों को भागने का मौका नहीं मिला. दूसरे ट्रैक पर भी उसी समय ट्रेन आ जाने के कारण ज्यादा लोगों की मौत हुई. रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने इसे अतिक्रमण का मामला बताते हुए जांच से इंकार कर दिया है.