बसपा सुप्रीमो मायावती को झटका, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

जमीन मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बसपा सुप्रीमो मायावती को नोटिस जारी किया है. मायावती के पिता और भाई को भी नोटिस जारी किया गया है. चीफ जस्टिस डीबी भोसले और जस्टिस यशवंत वर्मा की बेंच ने नोटिस जारी किया है.

Advertisement
बसपा सुप्रीमो मायावती को झटका, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

Admin

  • February 15, 2017 9:37 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : दस्तावेजों में हेरफेर लैंड यूज बदलने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बसपा सुप्रीमो मायावती उनके पिता और भाई  को नोटिस जारी किया है.  
बता दें कि इस समय उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव चल रहा है. ऐसे में यह मायावती के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. मायावती के पिता प्रभु दयाल और भाई आनंद कुमार को भी बदलापुर गांव लैंड यूज बदलने के मामले में नोटिस जारी किया गया है.
 
संदीप भाटी ने नोएडा के बदलापुर गांव में लैंड यूज बदलने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. जिसमें आरोप लगाया है कि मायावती ने अपने शासनकाल में गांव बादलपुर की 7435 वर्गमीटर खेती की जमीन का लैंड यूज बदल दिया था. जिसके लिए दस्तावेजोें में गड़बड़ी की गई थी. 
 
याचिका में कहा गया था कि इसमें करोड़ो रुपए की कमाई की गई. याचिकाकर्ता ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. बता दें कि इससे पहले भी मायावती के भाई आनंद कुमार को बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग का नोटिस मिल चुका है.

Tags

Advertisement