Amritsar Train Accident: पंजाब के अमृतसर में रावण दहन कार्यक्रम के बीच ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 61 लोगों का मौत हो गई. ऐसे में हम आपको 8 ऐसी अहम बातें जिसकी मदद से शायद इस हादसे के पीछे के आरोपी के बारे में जाना जा सकता है.
अमृतसर. बीते शुक्रवार को पंजाब के अमृतसर में रावण दहन कार्यक्रम के बीच ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 61 लोगों का मौत हो गई जबकि 70 से अधिक घायल है. ऐसे में घटना को लेकर किसी दोषी माना जाए ये समझना मुश्किल हो गया है. प्रशासन, रेलवे और आयोजक तक सभी एक दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं. अचानक आई मौत की ट्रेन ने कई घरों में मातम फैला दिया. यहां हम आपको इस हादसे से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य बताने जा रहे हैं जिससे हादसे का कारण समझना आसान होगा.
यहां पढ़ें अमृतसर ट्रेन हादसे से जुड़ी कुछ अहम बातें-
– रेलवे की पांच फुट की दीवार रेलवे पटरियों और खाली मैदान को अलग करती है जहां दशहरा मनाया गया था.
– लोग रावण दहन ठीक से देखने के लिए दीवार की ऊंचाई के ट्रैक पर चढ़े हुए थे.
– जहां लोग दशहरा देखने के लिए पटरियों पर खड़े थे वहां से जोरा फाटक या दोहरी रेलवे क्रॉसिंग लगभग 400 फीट दूर है.
– ट्रेन आने वाली थी, ऐसे में रेलवे क्रॉसिंग गेट बंद कर दिए गए थे. शोर इतना अधिक था कि लोगों को ट्रेन का हॉर्न सुनाई नहीं दिया.
– लोग समारोह का वीडियो बनाने में व्यस्त थे लेकिन किसी ने लोगों को ट्रैक से हटाने की कोशिश तक नहीं की.
– यह कार्यक्रम कांग्रेस नगर निगम पार्षद के बेटे सौरभ मिथु मादान ने आयोजित किया था. अमृतसर नगर निगम में मिथु मादान नवजोत सिंह सिद्धू के गुट के नेता हैं.
– किसी ने रेलवे प्रशासन को इस बात की जानकारी क्यों नहीं दी कि आगे कार्यक्रम है न ही ट्रेन ड्राइवर को इसके बारे में कुछ मालूम था.
– पुलिस और प्रशासन ने लोगों को रेलवे ट्रैक से हटने की चेतावनी क्यों नहीं दी.