Amritsar Train Accident: अमृतसर ट्रेन हादसे में ‘रावण’ की भी मौत, पत्नी से कहकर गए थे- राम लक्ष्मण को तैयार करना है

Amritsar Train Accident: अमृतसर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे में वहां का रामलीला मेंं रावण का किरदार निभाने वाले दलबीर सिंह की भी मौत हो गई. दलबीर अपनी पत्नी और परिवार से ये कहकर घर से जल्दी निकले थे कि आज राम लक्ष्मण को भी तैयार करना है.

Advertisement
Amritsar Train Accident: अमृतसर ट्रेन हादसे में ‘रावण’ की भी मौत, पत्नी से कहकर गए थे- राम लक्ष्मण को तैयार करना है

Aanchal Pandey

  • October 20, 2018 9:56 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

अमृतसर. पंजाब के अमृतसर में हुए हादसे ने कई घरों के चिराग बुझा दिए. अब तक लगभग 61 लोगों की मौत की खबर से देश में मातम का माहौल है. वहीं मरने वालों में वो शख्स भी शामिल है जो वहां की रामलीला में रावण का किरदार निभाता था. जिस वक्त ट्रेन काल बनकर तेजी से आई रावण का किरदार निभाने वाले दलबीर पटरी पर ही थे. रावण दहन कार्य़क्रम हो रहा था जब रावण का किरदार निभाने वाले दलबीर भी खत्म हो गए. दलबीर का परिवार सदमे में है. पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है. परिवार के लिए इसपर यकीन करना मुश्किल हो रहा है. शुक्रवार को भी वो घर से ये कहकर जल्दी निकले थे कि उन्हें राम और लक्ष्मण को तैयार करना है. दलबीर के परिवार के अनुसार हादसे के लिए स्थानीय प्रशासन ही जिम्मेदार है, जो लोगों को अलर्ट करने में नाकाम रहा है.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख मुआवजा और घायलों के मुफ्त इलाज का ऐलान किया है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के घर वालों को 2 लाख मुआवजा और घायलों को 50 हजार की मदद का ऐलान किया है.

जम्मू कश्मीर के पू्र्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा था कि नासमझी और पूरी तरह से टाला जा सकने वाला हादसा है. जिस तरह से लोग ट्रेन के लोगों को कुचलने के बाद भी शूट कर रहे हैं वीडियो को देखकर उससे आपको घटना की भयावहता की कल्पना करने में भी मुश्किल होगी.

Amritsar Train Accident: रावण दहन के वक्त पटरी पर खड़े सेल्फी ले रहे थे लोग, 6 सेकेंड में गुजरी मौत वाली ट्रेन का वीडियो

Amritsar Train Accident: अमृतसर ट्रेन हादसे से पहले पोस्टर में हो गया था ये बड़ा अपशकुन

Tags

Advertisement