Amritsar Train Accident: पंजाब के अमृतसर में ट्रेन हादसे में 50 से ज्यादा लोगों की जान जाने की खबर है. वहीं घटना स्थल पर मौजूद चश्मदीद का कहना है कि इस घटना की जिम्मेवार कांग्रेस है जिसने यह कार्यक्रम बिना इजाजत के आयोजित करवाया. वहीं लोगों में गुस्सा है क्योंकि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू लोगों की मदद करने की बजाय घटना से निकल गईं.
चंडीगढ़. दशहरा 2018 के मौके पर पंजाब के अमृतसर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ जहां 50 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई.यह हादसा दशहरा पर जोड़ा बाजार रेलवे फाटक के पास पटरियों के किनारे रावण का पुतला दहन देख रहे लोगों के बीच हुआ. जहां ट्रेन आई और लोगों को रोंदते हुए चली गई. प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया जा रहा है कि दशहरा के मौके पर यहां कांग्रेस द्वारा आयोजित किया गया. घटना पर मौजूद कांग्रेस को इस मामलो में दोषी ठहरा रहे हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया जा रहा है कि यहां बिना अनुमति के दशहरा कार्यक्रम आयोजित किया था.इस कार्यक्रम में पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्दू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आईं थीं. घटनास्थल पर मौजूद लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश है क्योंकि उनका कहना है कि जैसे ही यह घटना घटी नवजोत कौर सिद्धू लोगों की मदद करने की बजाय वह चलीं गईं.
हालांकि नवजोत कौर का कहना है कि वह कार्यक्रम इस हादसे के घटित होने से कुछ देर पहले ही निकल चुकी थीं. वह सारी रात रुक कर घायलों की मदद करूंगी और सभी प्रकार की मदद देने की पूरी कोशिश करूंगी. गौरतलब है कि रेलवे ट्रेक के पास रावण दहन का कार्यक्रम चल रहा था. इस बीच पठानकोट से अमृतसर जा रही ट्रेन की चपेत में कई लोग आ गए. इस घटना के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह कैप्टन ने भी दुख जताया व संभव मदद का आश्वान दिया.
#WATCH Eyewitness at #Amritsar accident site says, "Congress had organised Dussehra celebrations here without permission. Navjot Singh Sidhu's wife was the chief guest at the celebrations and she continued to give a speech as people were struck down by the train." pic.twitter.com/rcsxbVxiB9
— ANI (@ANI) October 19, 2018
#Punjab: Eyewitness say, "The administration and the Dussehra committee are at fault, they should have raised an alarm when the train was approaching, they should have made sure that the train halts or slows down." #Amritsar pic.twitter.com/xdwXpr0L1H
— ANI (@ANI) October 19, 2018
The effigy of Ravan was burnt&I had just left the site when the incident happened. Priority is to get the injured treated. Dussehra celebrations are held there every year. People who are doing politics over this incident should be ashamed : Navjot Kaur Sidhu,on #Amritsar accident pic.twitter.com/QEsjoEdzS3
— ANI (@ANI) October 19, 2018