February 15, 2017 4:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सरकार हर घर तक बिजली भले ही न पहुंचा चुकी हो लेकिन लोगों को ऐसे बिजली बिल थमाए जा रहे है जिसे सुनकर आपको विश्वास भी नहीं होगा.
राज्य के मऊ जिले के कलचिहां गांव में एक परिवार को 3 करोड़ से ज्यादा का बिजली बिल थमा दिया गया है. उन्हें 3,11,63,400 रुपए का बिजली बिल चुकाने को कहा गया है.
परिवार के सदस्यों का कहना है कि जब उन्होंने बिजली का कनेक्शन लगवाया थी उसके दो महीने बाद ही उन्हें एक लाख रुपए बिजली बिल थमा दिया गया था. परिवार वाले इससे बहुत परेशान हैं.
उनके घर में केवल दो बल्ब और केवल दो ही पंखे चलते हैं. वे लोग बिजली विभाग के लगातार चक्कर काट रहे हैं लेकिन अभी तक कुछ नहीं हो पाया है. विभाग अपनी गलती नहीं सुधार रहा है. हांलाकि विभाग ने माना है कि उससे गलती हुई है.