Amritsar Train Accident Live Updates: पंजाब के अमृतसर के चौड़ा बाजार इलाके में रेलवे ट्रैक के पास रावण जलाया जा रहा था. जैसे ही पुतले में आग लगाई गई, लोग भागकर रेलवे ट्रैक के पास आ गए और तभी दोनों ट्रैक पर ट्रेन आ गई और उसकी चपेट में आने के कारण 60 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच की घोषणा की है.
अमृतसर. दशहरा के मौके पर शुक्रवार को पंजाब के अमृतसर में एक्सीडेंट में 59 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है. शवों के क्षत-विक्षत हो जाने की वजह से 9 मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दुर्घटना के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं, जिसको चार हफ्ते में अपनी रिपोर्ट देनी होगी. दरअसल चौड़ा बाजार इलाके में रेलवे ट्रैक के बाद रावण दहन के वक्त काफी तादाद में लोग मौजूद थे. जब पुतले में आग लगाई गई तो लोग ट्रैक की तरफ भागे और दोनों रेलवे ट्रैक पर एक ही वक्त दो ट्रेन आ गईं, जिसकी चपेट में लोग आ गए. ट्रेन एक्सीडेंट के बाद जोड़ा फाटक पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और ट्रैक को बाधित करने की कोशिश की. पुलिस ने रेलवे ट्रैक से लोगों को हटाने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लिया.
इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आदि ने दुख व्यक्त किया है. बताया जा रहा है कि इस रावण दहन कार्यक्रम में चीफ गेस्ट पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू थीं. ट्रेन जालंधर से अमृतसर जा रही थी. इस घटना के बाद लोगों ने नवजोत सिंह सिद्ध और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. चश्मदीदों का कहना है कि इस घटना के बाद नवजोत कौर सिद्धू अपनी कार में बैठकर घर चली गईं.
पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार तड़के गुरू नानक अस्पताल पहुंचे. नवजोत सिंह सिद्धू ने यहां मरीजों का हालचाल लिया. इस हादसे को दर्दनाक बताते हुए उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना से बहुत दुखी हूं. दशहरा वाले दिन वे बेंगलुरू में थे. वहां से उन्होंने दुख जताते हुए कहा था कि इस मामले की जांच होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के अस्पताल पहुंचने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि दुख की घड़ी में हमें राजनीति से हटकर एक साथ आकर पीड़ितों की मदद करनी चाहिए.
यहां पढ़ें: Amritsar Train Accident Live Updates: