Halloween Make-Up Look 2018: 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा हैलोविन फेस्टिवल, ट्राई करें ये 5 खौफनाक मेकअप लुक

Halloween Make-Up Look 2018: 31 अक्टूबर 2018 को पूरी दुनिया हैलोविन फेस्टिवल सेलिब्रेट करने जा रही है. इससे पहले सभी हैलोविन की तैयारियां में अभी से ही जुट गए हैं . अगर आप भी हैलोविन पार्टी में अपने आप को कुछ खास लुक देना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे हैलोविन मेकअप बताने जा रहे हैं, जिन्हें करने के बाद हैलोविन पार्टी में सबकी निगाहें आप पर ही टिकी रह जाएंगी.

Advertisement
Halloween Make-Up Look 2018: 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा हैलोविन फेस्टिवल, ट्राई करें ये 5 खौफनाक मेकअप लुक

Aanchal Pandey

  • October 19, 2018 6:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Halloween Make-Up Look 2018: इस साल 31 अक्टूबर को पूरी दुनिया में हैलोवीन फैस्टिवल सेलिब्रेट किया जाएगा. हैलोविन त्योहार के लिए सभी अपने-अपने अंदाज में तैयारियां करते हैं. इस दिन इस दिन अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं. आमतौर पर त्योहार के दिन लोग अच्छे-अच्छे कपड़े पहनते है, सजते संवरते हैं. लेकिन हैलोविन को सेलिब्रेट करते हुए लोग डरावना रूप बनाते हैं. आत्माओं और भूतों की तरह मेकअप करते हैं. कपड़े और मेकअप भी थीम के अनुसार चुनते हैं. अगर आप भी हैलोविन फेस्टिवल की तैयारियां कर रहे हैं और इस बार कुछ अगल मेकअप करने की तैयारी कर रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे मेकअप बताने जा रहे हैं, जिन्हें करने के बाद हैलोविन पार्टी में सबकी निगाहें आप पर ही टिकी रह जाएंगी.

आईस क्वीन वैम्पायर (Ice Queen Vampire)

Ice Queen Vampire: यह मेकअप आपको देखने में थोड़ा मुश्किल लग रहा होगा, लेकिन असल में ये इतना मुश्किल भी नहीं है. इसके लिए आपको डार्क रेड कलर के लिप्स, गोल्डन वार्म आईशैडो और व्हाइट कलर के हेयर विंग और व्हाइट कलर के आर्टिफिशियल आईब्रो की जरूरत है. इसके अलावा अपने चेहरे पर व्हाइट कलर का हाईलाइटर यूज करें.

स्पेस एलियन (Space Alien)

Space Alien Makeup

स्पेस एलियन मेकअप (फोटो- misskyra.com)

Space Alien Look: हैलोविन पर स्पेस एलियन लुक देने के लिए आपको सबसे पहले अपने होठों के फाउंडेशन और कंसीलर की सहायता से पूरा कवर करना होगा. इसके बाद इन पर गोल्ड कलर्ड ग्लोस का इस्तेमाल करें.इसके बाद अपने आंखों के चारों तरह कूल हाईलाइटर अप्लाई करें और फेश पर गोल्डन हाईलाइटर. इसके बाद व्हाइट लाइनर की सहायता से अपने फेस पर आंखों से लेकर एक वर्टिकल लाइन खींचें.

क्यूट डियर लुक (Cute Deer)

Deer Look Makeup

डियर लुक मेकअप (फोटो- misskyra.com )

Cute Deer look on Halloween: अगर आप इस हैलोविन पर कुछ क्यूट दिखना चाहती हैं तो आपके लिए डियर लुक एकदम परफेक्ट है. इसके लिए अपने चेहरे पर पहले फाउनडेशन और कंसीलन अप्लाई करें. इस बाद अपने फॉरहैड के कुछ हिस्से पर व्हाइट कलर का कॉम्पेक्ट अप्लाई करें. इस बाद अपने फॉरहैड के कुछ हिस्से पर व्हाइट कलर का कॉम्पेक्ट अप्लाई करें. इसके बाद अपने फेस पर डार्क कॉम्पेक्ट यूज करते हुए फॉरहेड से लेकर चीक तक एक कर्व खींचे और उस पर व्हाइट स्पॉट बनाएं. आंखों पर  ब्लैक कलर का आई शैडो और अपनी नाक को थोड़ा सा ब्लैक करें. 

जॉम्बी लुक (Zombie look on Halloween)

Zombie look on Halloween

Zombie look on Halloween: हैलोविन पर अगर आप खुद को जॉम्बी लुक देना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे आसान है. इसके लिए सबसे पहले ब्लैक हाईशैडो को अपने लिप्स के चारों तरफ तरफ अप्लाई करें. इसके बाद थोड़ा सा तेल अपने आंखों के चारों तरफ लगाए, कोशिश करें कि नारियल तेल ही यूज करें. इसके बाद न्यूड लिपिस्टिक अपने होठों पर अप्लाई करें. इसके बाद व्हाइट कॉन्टेक्ट लैंस आंखों में लगाएं.

Clown look on Halloween

Image result for cute halloween makeup looks

हैलोविन पर अगर आप Clown लुक लेना चाहती हैं तो यह भी आपके लिए काफी आसान है. सबसे पहले अपनी आंखों काले रंग का आई शैडों यूज करें. इसके बाद ब्लैक कलर का आईशैडो से आंखों के नीचे और ऊपर ट्राईंगल शेप से खींचें और उसे फील करें. इसके बाद अपने लिप्स के दोनों तरफ ब्लैक कलर के आईशैडो लाइक थोड़ी सी ऊपर की तरफ लाइन खींचें.

सुबह उठकर करते हैं ये काम तो हो जाएं सावधान, सेहत पर पड़ रहा है खराब असर

फैमिली गुरु: झड़ते और टूटते बाल को रोकने वाले जय मदान ब्यूटी टिप्स

https://youtu.be/vXJ0RQJ6hBw

 

Tags

Advertisement