नई दिल्ली: वेलेंटाइन के मौके पर भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा से इंडिया न्यूज के स्पोर्ट्स एडिटर राजीव मिश्रा ने खास बातचीत की. इस खास बातचीत में हरभजन और गीता ने अपनी पहली मुलाकात से शादी तक के खास लम्हों के बारे में चर्चा की.
हरभजन सिंह ने बताया कि मैच की टिकट को लेकर दोनों की पहली मुलाकात हुई थी. पहली मुलाकात में गीता ने सिर्फ दोस्त बनने की शर्त रखी. हरभजन ने बताया कि उनके लिए गीता से एकतरफा प्यार था.
बना रिश्ता
29 अक्टूबर 2015 को हरभजन और गीता की शादी हुई. हरभजन ने अपने प्यार को लेकर बताया कि रिश्ता बनाने में उतना ही ध्यान देना चाहिए जितना रिश्ता निभाने में दिया जाना चाहिए.
क्रिकेट में दिलचस्पी नहीं
गीता को क्रिकेट में दिलचस्पी नहीं हैं. गीता ने हरभजन से हुई मुलाकात को लेकर कहा कि आप नहीं जानते कि जिंदगी आपको कब, कहां ले जाए. गीता ने कहा कि उन्होंने हरभजन से पहली मुलाकात में नहीं सोचा था कि एक क्रिकेटर से उनकी शादी होगी.
वीडिया में देखें पूरा इंटरव्यू…