Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Youth Olympics 2018: यूथ ओलंपिक में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, 3 स्वर्ण, 9 रजत सहित कुल 13 पदकों पर किया कब्जा

Youth Olympics 2018: यूथ ओलंपिक में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, 3 स्वर्ण, 9 रजत सहित कुल 13 पदकों पर किया कब्जा

Youth Olympics 2018: अर्जेंटीना में खेले गए यूथ ओलंपिक खेल समाप्त हो गए .यूथ ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत ने इन खेलों में 13 पदक जीते. भारतीय खिलाड़ियों के इस धुआंधार प्रदर्शन से 2020 टोक्यो में ओलंपिक खेलो में भारतीय खिलाड़ियों से अधिक पदक की उम्मीद बढ़ गई है.

Advertisement
Indian players Jeremy Lalrinnunga, Manu Bhaker and Saurabh Chaudhary claims gold medals as India does his best with 13 medals in Youth Olympics history
  • October 19, 2018 5:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

ब्यूनस आयर्स. अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में खेले गए यूथ ओलंपिक खेलों का समापन हो गया.  यूथ ओलंपिक में भारतीय युवा खिलाड़ियों  ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत के खिलाड़ियों ने यूथ ओलंपिक 2018 में कुल 13 पदक झटके जिनमें 3 स्वर्ण 9 रजत और 1 कांस्य पदक शामिल है. यूथ ओलंपिक में भारत 13 पदक जीतकर 17वें स्थान पर रहा. वहीं पदक तालिका में रूस पहले, चीन दूसरे और मैक्सिको तीसरे पायदान पर रहा.

2018 यूथ ओलंपिक भारत के लिए काफी यादगार रहेगा क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों ने इस ओलंपिक में अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन किया. भारत के जेरेमी लालरिनुंगा ने यूथ ओलंपिक में सबसे पहले देश के लिए गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने ये गोल्ड मेडल वेटलिफ्टिंग में जीता. भारत को दूसरा स्वर्ण पदक मनु भाकेर ने लड़कियों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जीता. वहीं सौरभ चौधरी ने भी पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत के लिए तीसरा स्वर्ण पदक जीता. मनु भाकेर यूथ ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारत पहली लड़की हैं.

https://youtu.be/ZMP3eeX1PeA

यूथ ओलंपिक 2018 में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी जिनमें तुषार माने 10 मीटर एयर रायफल प्रतियोगिता, तबाबी देवी जूडो 44 किग्रा भार वर्ग, मेहुली घोष लड़कियों की 10 मीटर एयर रायफल स्पर्धा, लक्ष्य सेन लड़कों की एकल बैडमिंटन प्रतियोगिता, सिमरन को रेसलिंग में, सूरज पवार एथलेटिक्स, आकाश मलिक निशानेबाजी की व्यक्तिगत प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता. इस ओलिंपिक्स में भारत की ब्वायज और गर्ल्स हॉकी टीम ने पदार्पण किया गया और दोनों ही टीमें सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहीं. इसके अलावा प्रवीन चित्रवेल ने लड़कों की ट्रिपल जंप प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता.

यूथ ओलिंपिक में यह भारत का अब तक का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. साल 2010 में सिंगापुर में हुए पहले यूथ ओलिंपिक में भारत ने 8 पदक जीते थे जिनमें 6 सिल्वर दो ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे. यूथ ओलंपिक 2018 में भारत के उद्दीयमान खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए ये उम्मीद की जा रही है कि 2020 टोक्यो ओलंपिक में भारत अधिक से अधिक पदक जीतेगा.

https://youtu.be/Ss4LGVSUF1Y

India vs West Indies: 950 वनडे खेलने वाला दुनिया का पहला देश बनेगा भारत, लेकिन हारने में भी है नंबर वन

Vijay Hazare Trophy 2018: रोहित शर्मा के हैरतअंगेज कैच पर यूं कन्फ्यूज हुए अंपायर

Tags

Advertisement