Kwan co-founder Anirban Blah suicide attempt after #MeToo allegation: यौन शोषण के आरोपों के बाद क्वान के अनिर्बान दास ब्लाह ने की खुदकुशी की कोशिश

Kwan co-founder Anirban Blah suicide attempt after #MeToo allegation: 4 महिलाओं ने मी टू के जरिए क्वान के को-फाउंडर पर यौन शोषण के आरोप लगाए जिसके बाद अब खबरें आ रही हैं कि क्वान के सह संस्थापक अनिर्बान दास ब्लाह ने खुदकुशी की कोशिश की.

Advertisement
Kwan co-founder Anirban Blah suicide attempt after #MeToo allegation: यौन शोषण के आरोपों के बाद क्वान के अनिर्बान दास ब्लाह ने की खुदकुशी की कोशिश

Aanchal Pandey

  • October 19, 2018 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. बी-टाउन से बड़ी खबर सामने आ रही है. मी टू कैंपेन के जरिए यौन शोषण के आरोप झेल रहे टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी क्वान के फाउंडर अनिर्बान दास ब्लाह ने खुदकुशी की कोशिश की. अनिर्बान ने नवी मुंबई के वाशी ब्रिज के पास जान देनी की कोशिश की. बता दें 4 महिलाओं ने मी टू के जरिए क्वान के को-फाउंडर पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे.

बतौर मीडिया, अनिर्बान शुक्रवार दिन में ओल्ड ब्रिज से कथित तौर पर छलांग लगाने वाले थे लेकिन आखिरी समय में पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने देख लिया और इस घटना को होने से रोक दिया. वहीं पुलिस का कहना है कि उन्हें टिफ ऑफ मिला हुआ था. हमें सूचना मिली थी कि एक शख्स ब्रिज की ओर खुदकुशी करने जा रहा है जिसके बाद हमने अपनी नजर बनाई हुई थी. बतौर मीडिया, पुलिस ने बताया कि जैसे ही अनिर्बान ने बैरीकैड्स से छलांग लगाने की कोशिश की वैसे ही पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया.

मीडिया के अनुसार वह सदमें में थे और इसीलिए उन्होंने यह कदम उठाया. बता दें हाल में ही खबरें आई थीं कि उन पर चार महिलाओं ने सेक्सुअल हैरसमेंट का आरोप लगा है, जिसके बाद कंपनी ने उन्हें हटाने का फैसला लिया. गौरतलब है कि Kwan एंटरटेमेंट कई सिलेब्रेटिज का मैनेजमेंट देखती हैं. रणबीर कपूर, ऋतिक रोशन, श्रद्धा कपूर, जैकलीन फर्नांडिस और दीपिका पादुकोण जैसे कई सितारों के नाम इसकी लिस्ट के अंतर्गत हैं जिनका यह कंपनी मैनेंजमेंट देखती है.

RRB Group C ALP, Technician 2018: आरआरबी ने बढ़ाई रिफंड का लास्ट डेट, 21 तक वापिस लें सकेंगे आवेदन शुल्क

PM Narendra Modi Minister on MeToo: नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री पॉन राधाकृष्णन बोले- घटिया मानसिकता वालों की देन है मीटू कैंपेन

Tags

Advertisement